Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल के स्टूडेंट का मिला शव, हफ्तेभर में कई भारतीय छात्रों की मौत

अमेरिका में लगातार भारतीय छात्रों की मौत के मामले सामने आए हैं. इससे पहले अमेरिका के जॉर्जिया में हथौड़े से मार-मारकर एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी थी. उससे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 18 साल के एक इंडियन स्टूडेंट भी मृत पाया गया था.

अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

अमेरिका में भारतीय मूल के एक छात्र का शव बरामद किया गया है. अमेरिका में बीते एक हफ्ते में भारतीय और भारतीय मूल के छात्र की मौत का यह एक और मामला है. 

पुलिस को अमेरिका के सिनसिनाटी से भारतवंशी छात्र का शव मिला है. अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच जारी है.

अमेरिका में बीते एक हफ्ते में भारतीय छात्र की मौत का यह एक और मामला है. इससे पहले अमेरिका के जॉर्जिया में हथौड़े से मार-मारकर एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी थी. भारतीय छात्र विवेक सैनी (25) हरियाणा के पंचकुला का रहने वाला था. हमलावर ने विवेक के सिर पर 50 बार हथौड़े से वार किया गया. आरोपी की पहचान जुलियन फॉकनर के तौर पर हुई थी.

Advertisement

विवेक सैनी 26 जनवरी को भारत में छुट्टी के दौरान अपने घर आना था. बरवाला खंड के गांव भगवानपुर से अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने गया था. इस घटना से बरवाला व पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक के परिजन सरकार से उसके शव को भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं. 

वहीं, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 18 वर्षीय अकुल धवन भी मृत पाए गए हैं. अकुल के माता-पिता ने बेटे की मौत को लेकर यूनिवर्सिटी पर सवाल उठाए हैं. अकुल का शव इलिनोइस के शैंपेन में यूनिवर्सिटी कैंपस के पास मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement