Advertisement

US: ओहियो में भारतीय छात्र की मौत, हाल के दिनों में हुईं इस तरह की आधा दर्जन घटनाएं

अमेरिका में एक बार फिर भारतीय छात्र के मौत की खबर सामने आई है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि 'मृतक छात्र के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने सहित हर संभव सहायता दी जा रही है.' गौर करने वाली बात है कि 2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की कम से कम आधा दर्जन मौतें हो चुकी हैं.

अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • ओहियो,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

अमेरिका में एक बार फिर एक भारतीय छात्र के मौत की खबर सामने आई है. न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राज्य ओहियो (Ohio) में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ओहियो के क्लीवलैंड (Cleveland) में एक भारतीय छात्र उमा सत्य साईं गड्डे के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुख हुआ.

Advertisement

दूतावास ने कहा कि पुलिस मौत की जांच कर रही है और भारत में परिवार के साथ संपर्क स्थापित किया गया है. भारतीय दूतावास ने कहा कि उमा गड्डे के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने सहित हर संभव सहायता दी जा रही है.

इस साल कई छात्रों की मौत

2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की कम से कम आधा दर्जन मौतें हो चुकी हैं. हमलों की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी की वजह से समुदाय में चिंता पैदा हो गई है.

  • पिछले महीने, भारत के 34 वर्षीय प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर अमरनाथ घोष की मिसौरी के सेंट लुइस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • पर्ड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University) में 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ 5 फरवरी को इंडियाना में मृत पाए गए थे.
  • 2 फरवरी को, 41 वर्षीय भारतीय मूल के IT एक्जिक्यूटिव विवेक तनेजा को वाशिंगटन में एक रेस्टोरेंट के बाहर हमले के दौरान जानलेवा चोटें आईं. हाल के महीनों में यह किसी भारतीय या भारतीय-अमेरिकी की सातवीं मौत हो गई.

भारतीयों और भारतीय मूल के व्यक्तियों/छात्रों पर हुए हमलों के बाद वाशिंगटन में भारतीय दूतावास और विभिन्न स्थानों पर इसके वाणिज्य दूतावासों के अधिकारी अमेरिका भर के भारतीय छात्रों के साथ बातचीत करने के लिए प्रेरित हुए हैं. इसमें छात्रों की भलाई के तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्राइम: US में लापता भारतीय छात्र के पिता को धमकी...

चार्ज डी अफेयर्स (Charge d'Affaires) एंबेस्डर श्रीप्रिया रंगनाथन के नेतृत्व में हुई बातचीत में करीब 150 भारतीय छात्र संघ के पदाधिकारियों और 90 अमेरिकी विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. इसमें अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूत भी शामिल हुए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement