Advertisement

तेलंगाना के स्टूडेंट की अमेरिका में हत्या, दुकान में लूटपाट के दौरान फायरिंग में लगी थी गोली

तेलंगाना के गंपा प्रवीन की अमेरिका में गोली लगने से मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है, जबकि प्रवीन अमेरिका में उच्च शिक्षा के लिए गए थे और एक नौकरी भी कर रहे थे. उनके पिता राघवुलु ने बताया कि प्रवीन की मृत्यु मिल्वौकी में गोली लगने से हुई.

भारतीय स्टूडेंट की अमेरिका में गोली लगने से मौत भारतीय स्टूडेंट की अमेरिका में गोली लगने से मौत
अब्दुल बशीर
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

तेलंगाना के केसामपेट गांव के रहने वाले गंपा प्रवीन की बुधवार तड़के अमेरिका के विस्कान्सिन के मिल्वौकी में गोली लगने से मौत हो गई. रांगारेड्डी जिले की शादनगर विधानसभा के निवासी प्रवीन वहां उच्च शिक्षा के लिए गए थे और एमएस की पढ़ाई कर रहे थे. साथ ही वे एक दुकान में काम भी कर रहे थे. परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.

Advertisement

27 वर्षीय प्रवीन के पिता राघवुलु का कहना है कि उन्हें सुबह 5 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसे वे उठा नहीं सके. बाद में उन्होंने देखा कि कॉल मिस हो गया है और उन्होंने प्रवीन को एक वॉइस मैसेज भेजा. जब एक घंटे बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने प्रवीन के नंबर पर कॉल किया, लेकिन कोई और व्यक्ति फोन पर था. इससे उन्हें शक हुआ और उन्होंने कॉल काट दी.

यह भी पढ़ें: हत्या की कोशिश, चोरी-डकैती और धोखाधड़ी... कई मामलों में वॉन्टेड था ये शातिर बदमाश, ऐसे हुआ गिरफ्तार

जब दोस्तों से किया संपर्क तो गोली लगने की बात पता चली!

प्रवीन के पिता राघवुलु ने अपने बेटे के दोस्तों से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रवीन एक काम के लिए दुकान गए थे. इस दौरान वहां लूट की कोशिश में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली प्रवीन को लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: रतलाम थाने में आग लगाकर झुलसे युवक की मौत, मरने से पहले पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

भारत सरकार से मामले में दखल की अपील

इस घटना ने प्रवीन के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. परिवार ने इसकी जांच की मांग की है और भारत सरकार से इस मामले में दखल देने की अपील की है. प्रवीन के अचानक निधन से केसामपेट गांव में शोक की लहर है और पूरी घटना ने अप्रवासी भारतीय समुदाय के लिए चिंताएं पैदा की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement