Advertisement

'पैसे नहीं दिए तो बेच देंगे किडनी', US में लापता भारतीय छात्र के पिता को आया धमकी भरा फोन

Indian Student in US : अमेरिका में एक और भारतीय छात्र लापता हो गया है. 25 वर्षीय अब्दुल क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी की पढ़ाई कर रहा था. अब उसके परिवार से 1200 डॉलर की फिरौती मांगी गई है और न देने पर उसकी किडनी बेचने की धमकी दी गई है.

क्लीवलैंड में भारतीय छात्र लापता क्लीवलैंड में भारतीय छात्र लापता
अब्दुल बशीर
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

अमेरिका में एक भारतीय छात्र के लापता होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक छात्र के परिवार से 1200 डॉलर की फिरौती मांगी गई है. अमेरिका की क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी में आईटी में मास्टर की पढ़ाई कर रहे 25 वर्षीय अब्दुल मोहम्मद हैदराबाद के रहने वाले हैं. अब्दुल के 7 मार्च से लापता होने की सूचना मिली है.

मांगी 1200 डॉलर की फिरौती

Advertisement

अब्दुल के पिता मोहम्मद सलीम को एक धमकी भरा फोन आया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि उन्होंने अब्दुल को किडनैप कर लिया है. फोन करने वाले ने क्लीवलैंड में ड्रग बेचने वाले एक गिरोह से कथित संबंध का दावा करते हुए अब्दुल की सुरक्षित वापसी के लिए 1200 डॉलर की फिरौती मांगी.

किडनी बेचने की दी धमकी

इसके अलावा फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर तुरंत पैसा नहीं दिया गया तो अब्दुल की किडनी बेच दी जाएगी. इस तरह की धमकियों से अमेरिका में अब्दुल के रिश्तेदार घबरा गए और उन्होंने तत्काल क्लीवलैंड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने लुकआउट नोटिस जारी किया है. 

न्यूयॉर्क से गायब हुई भारतीय महिला

अब्दुल का परिवार 18 मार्च को शिकागो में इंडियन काउंसिल के पास पहुंचा और उसकी लोकेशन का पता लगाने में सहायता मांगी. इससे पहले न्यूयॉर्क शहर से एक 25 वर्षीय भारतीय महिला के लापता होने की खबर सामने आई थी. महिला का नाम फेरिन खोजा था जिसे आखिरी बार 1 मार्च को रात करीब 11 बजे क्वींस स्थित अपने घर से निकलते हुए देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement