Advertisement

Higher Studies के लिए ब्रिटेन गया था छात्र, टेम्स नदी में मिला शव

मेट पुलिस ने कहा छात्र की मौत संदिग्ध नहीं लग रही है.  मीतकुमार के एक रिश्तेदार पार्थ पटेल ने उनके परिवार की मदद के वास्ते धनराशि जुटाने के लिए एक ऑनलाइन अभियान ‘गो फंड मी’ शुरू किया है. धनराशि जुटाने के लिए एक अपील की गई है जिसमें कहा गया है.

ब्रिटेन में मिला भारतीय छात्र का शव (फाइल फोटो) ब्रिटेन में मिला भारतीय छात्र का शव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

ब्रिटेन में पिछले महीने लापता हुआ 23 वर्षीय भारतीय छात्र यहां टेम्स नदी में मृत पाया गया है. मीतकुमार पटेल सितंबर में हायर एजुकेशन के लिए ब्रिटेन पहुंचे थे और 17 नवंबर को उनके लापता होने की सूचना मिली थी. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 21 नवंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी घाट क्षेत्र के पास टेम्स नदी में उसका शव खोजा और पैरामेडिक्स द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

मेट पुलिस ने कहा छात्र की मौत संदिग्ध नहीं लग रही है.  मीतकुमार के एक रिश्तेदार पार्थ पटेल ने उनके परिवार की मदद के वास्ते धनराशि जुटाने के लिए एक ऑनलाइन अभियान ‘गो फंड मी’ शुरू किया है. धनराशि जुटाने के लिए एक अपील की गई है जिसमें कहा गया है.

‘‘मीतकुमार पटेल 23 वर्ष के थे. वह 19 सितंबर 2023 को उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन गए थे. सामने आया है कि ‘‘वह एक किसान परिवार से थे और गांव में रहा करते थे. जानकारी के मुताबिक मीत 17 नवंबर 2023 से लापता थे. बीते 21 नवंबर को पुलिस को उनका शव मिला था. यह हम सभी के लिए दुखद है. इसलिए, हमने उनके परिवार की मदद के लिए धन जुटाने और उनके शव को भारत भेजने का भी फैसला किया.’’

अपील में कहा गया है कि धनराशि भारत में मीतकुमार के परिवार को सुरक्षित रूप से हस्तांतरित की जाएगी. ‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ अखबार की खबर के अनुसार छात्र को शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय में डिग्री और अमेजन में अंशकालिक नौकरी शुरू करने के लिए 20 नवंबर को शेफील्ड जाना था. खबर के अनुसार वह सुबह की सैर पर गये थे और जब वह लंदन में स्थित अपने घर नहीं लौटे, तो उनके रिश्तेदारों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement