Advertisement

डोकलाम पर चीन से सुलह, दोपहर बाद से हटने लगी भारतीय सेना

सोमवार दोपहर बाद से डोकलाम से भारतीय सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. डोकलाम सीमा पर भारत के लगभग 350 से 400 जवान तैनात हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

पिछले करीब तीन महीने से चल रहे डोकलाम विवाद को भूलते हुए भारत और चीन की सेनाएं पीछे हट गई हैं. सूत्रों के मुताबिक डोकलाम से चीन ने अपने बुल्डोजरों को हटा लिया है और निर्माण कार्य बंद कर दिया है. इसको मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. वहीं,  भारतीय सेना ने सोमवार को डोकलाम के आसपास के क्षेत्र से सेना हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

चीन और भारत के बीच डोकलाम में लगभग तीन महीने के गतिरोध के बाद सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी है. दोनों देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं को हटा लिया है. सोमवार दोपहर बाद से डोकलाम से भारतीय सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. डोकलाम सीमा पर भारत के लगभग 350 से 400 जवान तैनात हैं. भारत ने तब तक डोकलाम से अपने सैनिकों को हटाने से इनकार कर दिया था, जब तक चीन अपने सैनिकों को नहीं हटाता है.

डोकलाम में भारत-भूटान-चीन त्रिजक्शन पर भारतीय सैनिकों ने चीन को सड़क निर्माण करने से रोक दिया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच गतिरोध पैदा हो गया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि दोनों देश डोकलाम से अपनी सेनाएं हटाने पर सहमत हो गए हैं.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'बीते कुछ सप्ताह डोकलाम पर हुई घटना के बावजूद भारत और चीन ने इस मुद्दे पर राजनयिक संपर्क बनाए रखा. इस वजह से हम अपने विचारों को व्यक्त कर सके और अपनी चिंताओं व हितों को साझा कर पाए.' इस बयान में कहा गया कि इस आधार पर डोकलाम पर सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है, जो जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement