Advertisement

अमेरिका के वॉशिंगटन में भारतीय युवक रवि तेजा की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना

ग्रीन हिल्स कॉलोनी, आरके पुरम, हैदराबाद के निवासी रवि तेजा मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए मार्च 2022 में अमेरिका गए थे. रवि तेजा ने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और जॉब की तलाश में थे. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

अमेरिका के वॉशिंगटन में भारतीय युवक रवि तेजा की हत्या. (Photo: FB) अमेरिका के वॉशिंगटन में भारतीय युवक रवि तेजा की हत्या. (Photo: FB)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

संयुक्त राज्य अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने हैदराबाद के 26 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना वॉशिंगटन एवेन्यू पर हुई, जहां पीड़ित रवितेजा पर कथित तौर पर बदमाशों ने हमला किया था. ग्रीन हिल्स कॉलोनी, आरके पुरम, हैदराबाद के निवासी रवि तेजा मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए मार्च 2022 में अमेरिका गए थे. रवि तेजा ने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और जॉब की तलाश में थे. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

तेजा के परिवार के मुताबिक उन्हें सोमवार सुबह सूचना मिली कि अज्ञात हमलावरों ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. तेजा की हत्या किन परिस्थितियों में हुई और हमलावर कौन थे, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. तेजा की मौत के बारे में हैदराबाद के स्थानीय अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. युवक की अचानक मौत से हैदराबाद स्थित उसका परिवार गहरे सदमे और शोक में डूब गया है.

यह भी पढ़ें: बर्फ के नीचे अंडरग्राउंड बस्तियां और सैकड़ों सैनिक, ग्रीनलैंड में छिपा है अमेरिका का कौन सा विनाशकारी सच?

दो महीने पहले शिकागो के पास तेलंगाना के खम्मम जिले के एक और तेलुगु छात्र की हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 साल के साई तेजा नुकारपु की पिछले साल 30 नवंबर को शिकागो के पास एक गैस स्टेशन पर हत्या कर दी गई थी, जहां वह एक कर्मचारी के रूप में काम करते थे. साई ने भारत में बीबीए करने के बाद एमबीए करने के लिए अमेरिका चले गए थे और वहीं जॉब करने लगे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप की ताजपोशी पर क्या सोचता है अमेरिका का भारतीय समुदाय? वॉशिंगटन डीसी से अंजना ओम कश्यप की रिपोर्ट

शिकागो में भारतीय मिशन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया था और एक बयान में कहा था, 'हम भारतीय छात्र नुकारापु साई तेजा की हत्या से स्तब्ध और बेहद दुखी हैं. हम दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं. इंडियन मिशन पीड़ित के परिवार की हर संभव मदद करेगा.' पिछले साल जॉर्जिया में एक और भारतीय विवेक सैनी की हत्या कर दी गई थी. विवेक जिस दुकान में काम करते थे, उसी में एक बेघर आदमी को आराम करने दिया था. उसी ने हथौड़े से मारकर विवेक की हत्या कर दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement