Advertisement

अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे 6 लोगों की मौत, मरने वालों में 4 भारतीय भी शामिल

अकवेस्ने मोहॉक पुलिस सेवा के डिप्टी चीफ ली-एन ओ'ब्रायन ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "जिन 6 लोगों के शव मिले हैं, उन्हें दो परिवारों से माना जा रहा है. जिसमें एक रोमानियाई मूल के हैं और दूसरे भारत के नागरिक हैं."

क्यूबेक में पीड़ितों की तलाश की जा रही है (फोटो: एपी) क्यूबेक में पीड़ितों की तलाश की जा रही है (फोटो: एपी)
aajtak.in
  • टोरंटो,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

कनाडा से अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान सेंट लॉरेंस नदी में डूबने वाले छह लोगों में एक भारतीय परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक कनाडाई समाचार आउटलेट सीबीसी और सीटीवी ने बताया कि कनाडा के तट रक्षक ने सर्च ऑपरेशन के दौरान क्यूबेक के एक दलदली इलाके में गुरुवार दोपहर छह शव बरामद किए गए थे. दरअसल, एक लपतपा नवजात की तलाश के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

अकवेस्ने मोहॉक पुलिस सेवा के डिप्टी चीफ ली-एन ओ'ब्रायन ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "जिन 6 लोगों के शव मिले हैं, उन्हें दो परिवारों से माना जा रहा है. जिसमें एक रोमानियाई मूल के हैं और दूसरे भारत के नागरिक हैं. अभी तक रोमानियाई परिवार का एक मासूम बच्चा नहीं मिला है. हम उसकी तलाश जारी रखेंगे. माना जा रहा है कि सभी मृतक कनाडा से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे."

पुलिस ने कहा कि बरामद शवों में से एक तीन साल से कम उम्र के बच्चे का है. बच्चे का शव एक कनाडाई पासपोर्ट के साथ मिला, जो कि एक रोमानियाई परिवार से ताल्लुख रखता है. फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ओ'ब्रायन ने कहा कि यह जानना जल्दबाजी होगी कि क्या मौतों को क्षेत्र में चल रहे तस्करी नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है. Akwesasne पुलिस पीड़ितों की पहचान करने और परिजनों को सूचित करने में सहायता करने के लिए आप्रवासन कनाडा के साथ काम कर रही है. वे नदी पर निगरानी भी बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

कई सवालों के जवाब खोजने की जरूरत- पीएम ट्रूडो

वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि दोनों परिवारों के साथ क्या हुआ, इस बारे में कई सवालों के जवाब खोजने की जरूरत है. यह एक दिल दहला देने वाली स्थिति है, विशेष रूप से उन छोटे बच्चों को देखते हुए जिनके शव मिले हैं. हमारी संवेदनाएं सबसे पहले और उन परिवारों के साथ हैं, जो इस समय अपने प्रियजनों को खो रहे हैं. हमें ठीक से समझने की जरूरत है कि क्या हुआ. और यह सुनिश्चित करने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं वह करेंगे."

इस साल अवैध रूप से घुसने की 48 घटनाएं हुईं

गौरतलब है कि अकवेस्ने पुलिस का कहना है कि जनवरी से मोहॉक क्षेत्र के माध्यम से कनाडा या अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने वाले लोगों की 48 घटनाएं हुई हैं और उनमें से ज्यादातर भारतीय या रोमानियाई मूल के हैं. जनवरी 2022 में, कनाडा-अमेरिका सीमा के पास मैनिटोबा में एक बच्चे सहित चार भारतीयों के शव पाए गए थे. अप्रैल 2022 में छह भारतीय नागरिकों को सेंट रेजिस नदी में एक डूबती हुई नाव से बचाया गया था, जो अकवेस्ने मोहॉक क्षेत्र से होकर गुजरती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement