Advertisement

किसी की 5 करोड़, किसी की 23 करोड़ डॉलर... अमेरिका में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले भारतवंशी

अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों में भारतवंशी ही बॉस हैं. चाहे अल्फाबेट हो या माइक्रोसॉफ्ट या फिर एडोब... हर जगह भारतवंशी ही कमान संभाल रहे हैं. इनकी सालभर की सैलरी भी करोड़ों डॉलर है.

शांतनु नारायण, सुंदर पिचाई और सत्या नडेला. (फाइल फोटो) शांतनु नारायण, सुंदर पिचाई और सत्या नडेला. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:03 AM IST

अमेरिका की सिलिकॉन वैली भारतीयों की मंजिल रही है. अपने टैलेंट के दम पर कामयाबी पाने वाले भारतवंशियों की यहां खूब चर्चा भी होती है. सिलिकॉन वैली वही है, जहां दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के हेडक्वार्टर हैं. खास बात ये है इन कंपनियों में भारतीयों का अच्छा-खासा दबदबा है.

एक अनुमान के मुताबिक, अमेरिका की कुल आबादी में महज एक फीसदी ही भारतवंशी हैं. लेकिन सिलिकॉन वैली में काम करने वाले कर्मचारियों में 6 फीसदी भारतीय ही हैं. खास बात ये है कि कुछ कंपनियों के बॉस भी भारतीय मूल के लोग ही हैं.

Advertisement

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला सबसे ज्यादा पॉपुलर नाम हैं. लेकिन इनके अलावा और भी कई ऐसे नाम हैं, जो वहां की बड़ी कंपनियों को संभाल रहे हैं.

ये वो भारतवंशी हैं, जिनकी सालभर की सैलरी 23 करोड़ डॉलर है. भारतीय करंसी में ये रकम 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठती है. जानते हैं अमेरिका में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 8 भारतवंशियों के बारे में...

1. सुंदर पिचाईः सीईओ, अल्फाबेट
सालाना सैलरीः
23.5 करोड़ डॉलर
मद्रास में जन्मे सुंदर पिचाई अल्फाबेट और उसकी सब्सिडियरी गूगल के सीईओ हैं. सुंदर पिचाई ने आईआईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस और व्हार्टन बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की. दिसंबर 2019 में उन्हें अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया था. 2022 में पिचाई को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

2. सत्या नडेलाः सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट
सालाना सैलरीः
4.99 करोड़ डॉलर
हैदराबाद में इनका जन्म हुआ था. मां संस्कृत लेक्चरर और पिता आईएएस अफसर थे. नडेला ने कर्नाटक की मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद मिल्वौकी की विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में एमएस की पढ़ाई की. उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री ली. सत्या नडेला 1992 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े थे.

3. जय चौधरीः सीईओ, Zscaler
सालाना सैलरीः
4.16 करोड़ डॉलर
जय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पनोह गांव में हुआ था. उनके माता-पिता छोटे किसान थे. IIT-BHU से पढ़ाई करने के बाद वो अमेरिका चले गए. यहां की यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी से इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री हासिल की. चौधरी ने कई कंपनियां शुरू कीं, जिनका बाद में अधिग्रहण हो गया. उन्होंने क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler शुरू की और इसके सीईओ हैं. 

4. अनिरुद्ध देवगनः सीईओ, काडेंस डिजाइन सिस्टम
सालाना सैलरीः
3.22 करोड़ डॉलर
अनिरुद्ध देवगन का बचपन दिल्ली में बीता. उनके पिता आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर थे. आईआईटी दिल्ली से उन्होंने बीटेक किया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका आ गए. आईबीएम से उन्होंने अपना करियर शुरू किया. इसके बाद मैग्मा डिजाइन ऑटोमेशन से जुड़े, जहां वो कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट के पद तक पहुंचे. 2012 में देवगन काडेंस डिजाइन सिस्टम से जुड़ गए. दिसंबर 2021 में उन्हें कंपनी का सीईओ बनाया गया.

Advertisement

5. शांतनु नारायणः सीईओ, एडोब
सालाना सैलरीः
3.16 करोड़ डॉलर
हैदराबाद में इनका जन्म हुआ. उस्मानिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका आ गए. 1986 में उन्होंने सिलिकॉन वैली के एक स्टार्टअप से अपना करियर शुरू किया. फिर ऐपल में भी कुछ साल तक काम किया. 1998 में एडोब से जुड़े. 2001 से 2005 तक शांतनु नारायण एडोब के वर्ल्डवाइड प्रोडक्ट्स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रहे. नवंबर 2007 में उन्हें एडोब का सीईओ चुना गया.

6. संजय महरोत्राः सीईओ, माइक्रोन टेक्नोलॉजी
सालाना सैलरीः
2.84 करोड़ डॉलर
1958 में कानपुर में जन्म हुआ. संजय महरोत्रा जब 10 साल के थे, तब उनका परिवार दिल्ली आ गया. 18 साल की उम्र में महरोत्रा अमेरिका आ गए. साल 1988 में उन्होंने SanDisk कंपनी की शुरुआत की. 2011 से 2016 तक वो सैनडिस्क के प्रेसिडेंट और सीईओ रहे. सैनडिस्क के बाद वो माइक्रोन टेक्नोलॉजी में आ गए. फरवरी 2017 से संजय महरोत्रा माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ हैं.

7. अजय एस. गोपालः सीईओ, Ansys
सालाना सैलरीः
2.18 करोड़ डॉलर
अजय एस. गोपाल ने 1982 में आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. 1991 में उन्होंने आईबीएम से अपना करियर शुरू किया. यहां करीब 10 साल उन्होंने काम किया. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में काम किया. 2011 से 2013 तक एचपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी रहे. साल 2011 में गोपाल Ansys से जुड़ गए. यहां उन्होंने प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का पद संभाला. 2017 से वो इस कंपनी के सीईओ हैं.

Advertisement

8. अरविंद कृष्णाः सीईओ, आईबीएम
सालाना सैलरीः
1.65 करोड़ डॉलर
अरविंद कृष्णा का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना में मेजर जनरल रहे हैं. आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद वो अमेरिका आ गए. यहां उन्होंने इलिनोइस यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. 1990 में कृष्णा आईबीएम से जुड़े. 2015 में उन्हें प्रमोट कर आईबीएम रिसर्च का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया. जनवरी 2020 में उन्हें आईबीएम का सीईओ नियुक्त किया गया. अरविंद कृष्णा के नाम दर्जनों पेटेंट भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement