Advertisement

अमेरिका की TIME मैगजीन में छाए भारतवंशी, एक साथ इन नौ लोगों को मिली जगह

मैगजीन में प्रकाशित 'टाइम 100 क्लाइमेट' लिस्ट में दुनियाभर के सीईओ, संस्थापक, संगीतकार, पॉलिसी मेकर और सरकारी अधिकारी शामिल हैं. यह लिस्ट 30 नवंबर से यूएई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 से पहले जारी की गई है.

टाइम मैगजीन में नौ भारतीय टाइम मैगजीन में नौ भारतीय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

दुनिया की सबसे मशहूर मैगजीन टाइम (Time) ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भारतीय मूल के नौ लोगों को जगह दी है. इनमें वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से लेकर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल तक शामिल हैं.

टाइम मैगजीन ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) रोकने की दिशा में काम करने वाले दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में कारोबारी जगत से लेकर संगीत जगत से जुड़े लोगों को शामिल किया है. इनमें भारतीय मूल के नौ अमेरिकी भी हैं. 

Advertisement

मैगजीन में प्रकाशित 'टाइम 100 क्लाइमेट' लिस्ट में दुनियाभर के सीईओ, संस्थापक, संगीतकार, पॉलिसी मेकर और सरकारी अधिकारी शामिल हैं. यह लिस्ट 30 नवंबर से यूएई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 से पहले जारी की गई है.

इस लिस्ट में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल, द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे शाह, बॉस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की फाउंडर गीता अय्यर, अमेरिका ऊर्जा ऋण कार्यक्रम विभाग कार्यालय के निदेशक जिगह शाह, हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह संस्थापक मनोज सिन्हा, कैसर परमानेंट के पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा और महिंद्रा लाइफस्पेस के प्रबंध निदेशक औक सीईओ अमित कुमार सिन्हा शामिल हैं.

टाइम मैगजीन ने गुरुवार को लिस्ट जारी करते हुए कहा कि हमने सभी क्षेत्रों से क्लाइमेट चेंज की दिशा में काम करने वाले लोगों को लिस्ट में जगह दी है. लेकिन हमें लगता है कि इस क्षेत्र में काम करने वाले और लोगों को भी शामिल किया जा सकता था. 

Advertisement

इस साल जून में वर्ल्ड बैंक ग्रुप के अध्यक्ष नियुक्त किए गए भारतीय मूल के अजय बंगा जलवायु परिवर्तन से लड़ते हुए गरीबी उन्मूलन की दिशा में संस्था के लिए एक नए मिशन की शुरुआत कर रहे हैं.  

टाइम मैगजीन 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसकी पहली कॉपी 3 मार्च 1923 को प्रकाशित की गई थी. इसकी शुरुआत ब्रिटन हेडन और हेनरी लूस ने की थी. टाइम को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन माना जाता है. 2018 में सेल्सफोर्स के फाउंडर मार्क बेनियॉफ ने टाइम मैगजीन को 19 करोड़ डॉलर (1400 करोड़ रुपये) में खरीद लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement