Advertisement

अमेरिका में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग संग डिनर कर सुर्खियां बटोरने वाला भारतवंशी कौन है?

यूएस-चाइना बिजनेस काउंसिल और अमेरिका-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति की मेजबानी में सैन फ्रांसिस्को में 15 नवंबर को एक ग्रैंड डिनर का आयोजन किया गया था. इस डिनर में कई प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ शामिल थे, जिनमें भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम भी थे.

राज सुब्रमण्यम राज सुब्रमण्यम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हालिया अमेरिका दौरा चर्चा में रहा. वह 14 नवंबर को अमेरिका पहुंचे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी मीटिंग पर दुनियाभर की नजरें थीं. इस बीच जिनपिंग ने 15 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी कारोबारियों के साथ ग्रैंड डिनर भी किया. लेकिन इस डिनर में शामिल एक भारतवंशी कारोबारी पर सबकी नजरें टिक गईं. 

यूएस-चाइना बिजनेस काउंसिल और अमेरिका-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति की मेजबानी में सैन फ्रांसिस्को में 15 नवंबर को एक ग्रैंड डिनर का आयोजन किया गया था. इस डिनर में ऐपल के सीईओ टिम कुक के अलावा अमेरिकी कंपनियों के कई नामचीन कारोबारी शामिल थे, जिनमें भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam) भी थे. फेडेक्स (FedEx) के सीईओ भारतीय मूल के अकेले अमेरिक कारोबारी थे, जो इस डिनर में शामिल हुए थे.

Advertisement

चीनी राष्ट्रपति के प्राइवेट डिनर में एक भारतवंशी के शामिल होने की खबर सार्वजनिक होने के बाद से ही राज सुब्रमण्यम चर्चा में हैं. राज को इसी साल प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. यह सम्मान भारतीय मूल के लोगों को भारत द्वारा दिया जाने वाला नागरिक सम्मान है.

राज कूरियर फ्रैंचाइजी फेडेक्स कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष हैं. उन्होंने पिछले महीने कंपनी के फाउंडर डब्ल्यू स्मिथ के पद से हटने के बाद यह पद संभाला था.

राज के अलावा शी जिनपिंग के प्राइवेट डिनर में ऐपल के सीईओ टिम कुक, फाइजर के सीईओ अल्बर्ट, सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ, बोइंग के सीईओ स्टेनली डील, ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन, मास्टरकार्ड के मेरिट जेनो शामिल हुए थे.  

कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि इन कारोबारियों ने जिनपिंग के साथ डिनर में शामिल होने के लिए 40,000 डॉलर का भुगतान किया है. हालांकि, अभी इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Advertisement

कौन हैं राज सुब्रमण्यम?

राज का जन्म 14 सितंबर 1967 में केरल में हुआ था. उनका पूरा नाम राजेश सुब्रमण्यम है. वह केरल के पूर्व डीजीपी सी सुब्रमण्यम के बेटे हैं. सी सुब्रमण्यम 1991 से 1993 तक केरल पुलिस के प्रमुख रहे हैं. उनकी मां राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख अधिकारी रह चुकी हैं.

केरल के पलक्कड़ के रहने वाले राज सुब्रमण्यम 1960 के दशक में तिरुवनंतपुरम शिफ्ट हो गए थे. यहां स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए. उनके बेटे अर्जुन राजेश और भाई राजीव भी फेडेक्स के साथ ही जुड़े हुए हैं.

सुब्रमण्यम 1991 में फेडएक्स से जुड़े थे. उन्हें 2020 में फेडेक्स बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया था. कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष के अलावा कंपनी में उनकी कई और भूमिकाएं भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement