Advertisement

'निक्की=करप्ट...', जब लाइव टीवी डिबेट में भिड़े दो भारतवंशी, गरमाई अमेरिका की सियासत

विवेक रामास्वामी और निक्की हेली एक दूसरे के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. इस बीच विवेक ने हेली को फासीवादी और भ्रष्ट तक कह दिया लेकिन हेली ने यह कहकर उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि वह इस तरह के बेतुकी बयानों पर बात कर अपना समय खर्च करना नहीं चाहती. 

निक्की हेली और विवेक रामास्वामी निक्की हेली और विवेक रामास्वामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार दोनों पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट से कई कद्दावर नेता इस रेस में हैं. ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारों के बीच लड़ाई तेज हो गई है.  इस रेस में शामिल विवेक रामास्वामी और निक्की हेली के बीच चौथी राष्ट्रपति बहस में जमकर बहस हुई.

Advertisement

दिलचस्प बात है कि ये दोनों ही दावेदार भारतवंशी है और एक दूसरे के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. इस बीच विवेक ने हेली को फासीवादी और भ्रष्ट तक कह दिया लेकिन हेली ने यह कहकर उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि वह इस तरह के बेतुकी बयानों पर बात कर अपना समय खर्च करना नहीं चाहती. 

चौथी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हेली पर बरसे रामास्वामी

रिपब्लिकन पार्टी की चौथी राष्ट्रपति बहस के दौरान विवेक रामास्वामी ने निक्की हेली पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान नेशनल टीवी पर निक्की को भ्रष्ट बताते हुए एक कागज दिखाया, जिस पर निक्की = भ्रष्ट लिखा हुआ था. इतना ही नहीं, वह निक्की को कठपुतली कहने से भी नहीं चूके और उन्हें पहचान की राजनीति जैसे हथकंडे का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

बता दें कि इस डिबेट में विवेक रामास्वामी और निक्की हेली के अलावा न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस भी थे. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर डिबेट में शामिल नहीं हुए.

रामास्वामी ने कहा, निक्की जब आपने संयुक्त राष्ट्र में अपनी जिम्मेदारी छोड़ी, उस समय आप दिवालिया हो चुकी थीं. यूएन छोड़ने के बाद आप मिलिट्री कॉन्ट्रैक्टर बन गईं. और तथ्य ये है कि आप भ्रष्ट हैं. उन्होंने कहा कि बाइडेन सरकार में बाइडेन से अधिक फासीवादी कोई और है तो वह निक्की हेली है. 

यहां पर रामास्वामी हेली के उन हालिया बयानों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें हेली ने कहा था कि सोशल मीडिया अकाउंट्स को नाम देखकर वेरिफाइ करना चाहिए. हेली ने कहा था कि सोशल मीडिया पर हर शख्स को उनके नाम देखकर वेरिफाइ करना चाहिए. 

इस पर जब हेली (51) से इन आरोपों पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि वह रामास्वामी के इन बेतुके बयानों का जवाब देना वाजिब नहीं समझती. 

3 इंच हील्स पर गरमाई थी सियासत....

बता दें कि इससे पहले विवेक और निक्की हेली के बीच 3 इंच की हील्स को लेकर जुबानी जंग हुई थी. विवेक ने निक्की पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह चुनाव हमें करना है कि क्या आपको एक बेहतरीन नेता चाहिए, जो सबसे पहले देशहित को आगे रखे या फिर आपको 3 इंच की हील्स में डिक चेनी (Dick Cheney) चाहिए.

Advertisement

बता दें कि डिक चेनी दरअसल पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. उन्हें अपनी कुटिल नीतियों की वजह से बहुत शातिर समझा जाता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement