Advertisement

अमेरिका में भारतवंशियों का जलवा कायम, डॉक्टर सेजल हाथी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

डॉक्टर सेजल हाथी को मेडिसिन, हेल्थ पॉलिसी और एजुकेशन सेक्टर में एक दशक का लंबा अनुभव है. वह 16 जनवरी 2024 से यह पदभार संभालेंगी. इस उपलब्धि पर सेजल ने कहा कि वह इस मुकाम पर पहुंचकर बहुत ही उत्साहित हैं.

डॉक्टर सेजल हाती डॉक्टर सेजल हाती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक लगातार सफलता की कहानियां गढ़ रहे हैं. इस बीच एक और भारतवंशी को अमेरिका में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. भारतवंशी डॉ. सेजल हाथी (Sejal Hathi) को ओरेगन हेल्थ अथॉरिटी का निदेशक चुना गया है.

ओरेगन की गवर्नर टीना कोटक ने सेजल की नियुक्ति करते हुए कहा कि उन्हें मेडिसिन, हेल्थ पॉलिसी और एजुकेशन में लगभग एक दशक का लंबा अनुभव है. वह 16 जनवरी 2024 से यह पदभार संभालेंगी. 

Advertisement

गवर्नर कोटक ने कहा कि ओरेगन में समान रूप से समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने में ओरेगन हेल्थ अथॉरिटी की बहुत बड़ी भूमिका है. यह काम बहुत ही पारदर्शिता, जवाबेदही और तत्परता के साथ किया जाना चाहिए. इस भूमिका के लिए असाधारण योग्यता के साथ डॉक्टर सेजल एकदम फिट बैठती हैं. उन्हें एक चिकित्सक के रूप में फ्रंटलाइन अनुभव से लेकर व्हाइट हाउस में पॉलिसी तैयार करने तक का अनुभव है. मुझे खुशी है कि वह अपने अनुभव और प्रतिभा से ओरेगन हेल्थ अथॉरिटी के लिए बेहतरीन काम करेंगी.

इस उपलब्धि पर सेजल ने कहा कि मैं इस क्षेत्र में इस मुकाम पर पहुंचकर बहुत ही उत्साहित हूं. राष्ट्रीय स्तर पर सभी की नजरें ओरेगन पर टिकी होती हैं. हेल्थ सेक्टर में ओरेगन की पॉलिसी पर देशभर की नजरें होती हैं. यह राज्य हेल्थ सेक्टर से जुड़ी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए नए कदम उठा रहा है. मैं इस बेहतरीन संस्थान से जुड़कर गर्व महसूस कर रही हूं.

Advertisement

कौन है डॉ. सेजल हाथी?

ओरेगन हेल्थ अथॉरिटी से जुड़ने से पहले डॉ. सेजल न्यूजर्सी की डिप्टी हेल्थ कमिश्नर थीं. उन्होंने दो सालों तक व्हाइट हाउस की सीनियर पॉलिसी ऑफिसर के तौर पर भी काम किया है, जहां उनका काम डोमेस्टिक पॉलिसि काउंसिल के लिए काम करती थीं. वह जॉन हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन और ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में असिस्टेंट प्रोफेसर  के तौर पर भी सेवाएं दे चुकी हैं. 

येल और स्टैनफोर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकीं डॉक्टर सेजल ने अपने करियर की शुरुआत में ही दो सामाजिक उद्यमों का गठन किया था. 2013 में उन्हें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून की महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर बनी विशेषज्ञ सलाहकार समूह में शामिल किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement