Advertisement

जेद्दा में फंसे भारतीयों ने 'आज तक' और सुषमा स्वराज को कहा- शुक्रिया!

जेद्दा में भारतीय दूतावास ने फंसे भारतीयों को 15 दिनों का खाना भी मुहैया करवाया है. अब यह लोग वहां से अपने देश वापसी के इंतजार में भारत सरकार की ओर देख रहे हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
सुरभि गुप्ता/अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

आखिरकार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल और आज तक पर खबर दिखाने के बाद जेद्दा और सऊदी अरब में फंसे करीब 10 हजार भारतीयों को लगभग 8 दिनों बाद खाना मिल ही गया.

पिछले साल दिसंबर से नहीं मिली सैलरी
जेद्दा में काफी तादाद में भारतीय लोग या तो किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं या फिर किसी ऑयल कंपनी में. इन कंपनियों में काम करने वालों के मुताबिक पिछले साल दिसंबर से इन्हें इनकी सैलरी नहीं मिली है.

Advertisement

कंपनी ने जब्त किया पासपोर्ट
इनका पासपोर्ट कंपनी वालों ने जब्त कर रखा है और इनका इकामा (वर्क परमिट) भी नहीं बनाया जा रहा है. इस वजह से अधिकतर लोग बाहर भी नहीं जा सकते हैं क्योंकि ऐसे में इन्हें पुलिस पकड़ सकती है. यह लोग एक छोटे से कमरे में एक-एक साल से छुप कर रहने को मजबूर हैं.

कंपनियों के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
इन भारतीयों ने कई बार कंपनियों के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इतने दिनों तक सैलरी नहीं मिलने के कारण लोगों के पास खाने के लाले पड़ने लगे. लोग इधर-उधर से मांग कर किसी तरह खाना खा रहे थे.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किया ट्वीट
आखिरकार इन लोगों ने 'आज तक' चैनल से संपर्क किया और साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया. फिर विदेश मंत्री के दखल के बाद विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह और एमजे अकबर को सऊदी अरब भेजा जा रहा है. इसके साथ जेद्दा में भारतीय दूतावास ने फंसे भारतीयों को 15 दिनों का खाना भी मुहैया करवाया है. अब यह लोग वहां से अपने देश वापसी के इंतजार में भारत सरकार की ओर देख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement