Advertisement

भूटान के बाद अब इस देश ने भी लगा दी एंट्री फीस, भारतीयों को झटका!

इंडोनेशिया का शहर बाली भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय है और हर साल हजारों की संख्या में भारतीय वहां जाते हैं. लेकिन अब बाली जाने के लिए सभी विदेशी पर्यटकों को कुछ टैक्स देना पड़ेगा. कुछ देशों के पर्यटकों को इस टैक्स से छूट भी दी गई है.

बाली में अब पर्यटकों को टूरिस्ट टैक्स देना होगा (Photo- Reuters) बाली में अब पर्यटकों को टूरिस्ट टैक्स देना होगा (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

इंडोनेशिया के बाली घूमने का प्लान बना रहे भारतीय पर्यटकों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, अब दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बाली (इंडोनेशिया) जाने के लिए पर्यटकों को अब एक कीमत चुकानी होगी. बाली ने पिछले साल 10 डॉलर (830 रुपये) के टूरिस्ट टैक्स की घोषणा की थी जो इसी हफ्ते बुधवार से लागू हो गया है. टूरिस्ट टैक्स को लेकर इंडोनेशियाई सरकार का कहना है कि इस कदम का मकसद 'Island of Gods' कहे जाने वाले बाली की संस्कृति और वातावरण का संरक्षण करना है.

Advertisement

टूरिस्ट टैक्स उन सभी पर्यटकों पर लागू होगा जो विदेशों से बाली आ रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, यह टैक्स घरेलू पर्यटकों, राजनयिक वीजा धारकों और आसियान (ASEAN) देशों के नागरिकों को नहीं देना होगा. 

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, बाली के कार्यकारी गवर्नर सांग मेड महेंद्र जया ने कहा, 'यह टैक्स बाली की संस्कृति और इसके वातावरण के संरक्षण के लिए लगाया जा रहा है.' 

भूटान में भी ट्रैवल करने पर इसी तरह का शुल्क देना पड़ता है. भूटान जाने वाले भारतीयों को प्रतिदिन के हिसाब से एसडीएफ (सतत विकास शुल्क) भरना पड़ता है.

बच्चों को भी देना होगा टूरिस्ट टैक्स

टूरिस्ट टैक्स सभी विदेशियों पर लागू होगा जिसमें छोटा बच्चे भी शामिल हैं. पर्यटक जितनी बार बाली आएंगे, उन्हें टूरिस्ट टैक्स देना होगा. टूरिस्ट टैक्स 'Love Bali' ऐप के जरिए ऑनलाइन भरा जा सकेगा. बाली का टूरिस्ट टैक्स हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर ऑफलाइन भी भरा जा सकता है.

Advertisement

बाली अपने खूबसूरत समुद्री तटों और सुंदरता के लिए जाना जाता है. दुनियाभर से यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जनवरी से नवंबर के बीच लगभग 48 लाख पर्यटक बाली पहुंचे थे. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड महामारी से पहले बाली की जीडीपी में पर्यटन का योगदान 60% था.

नवंबर 2023 में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाई (एक लाख से अधिक) बाली घूमने के लिए पहुंचे. ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत, चीन और सिंगापुर का स्थान था.

बाली में पर्यटकों से जुड़े विवाद

बाली से पर्यटकों के खराब बर्ताव की खबरें भी आती रही हैं. वहां के स्थानीय लोगों ने हाल के सालों में आरोप लगाया है कि बाली में आने वाले कई विदेशी उनके और उनके पवित्र स्थानों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं. 

पिछले साल एक रूसी पर्यटक बाली के पवित्र पहाड़ पर बिना कपड़ों के दिखा था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद इंडोनेशिया ने उसे देश से वापस भेज दिया था. पर्यटक पर इंडोनेशिया आने पर कम से कम 6 महीनों का बैन लगा दिया था.

पिछले साल ही कनाडा के एक्टर जैफ्री क्रेगन को इंडोनेशिया से डिपोर्ट कर दिया था. एक्टर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो बाली के माउंट बतूर पर बिना कपड़ों के नाच रहे थे.

Advertisement

साल 2021 में भी एक रूसी कपल को लेकर विवाद हुआ था. कपल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो माउंट बतूर पर सेक्स करता दिखा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement