Advertisement

जकार्ता से उड़ान भरने के बाद इंडोनेशियाई बोइंग विमान क्रैश, 62 लोग थे सवार

श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान इंडोनेशिया के पोंटियानक की ओर जा रहा था लेकिन जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में क्रैश कर गया. अधिकारियों का कहना है कि नौसेना के जहाजों को मलबे की तलाश में लगा दिया गया है. विमान में कुल 62 लोग सवार थे.

श्रीविजय एयर जहाज (सांकेतिक-ट्विटर)  श्रीविजय एयर जहाज (सांकेतिक-ट्विटर)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:56 AM IST
  • समुद्र में क्रैश बोइंग विमान 26 साल पुराना
  • जहान ने मई 1994 में पहली बार उड़ान भरी
  • विमान में 56 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे सवार

इंडोनेशिया का बोइंग 737-500 'क्लासिक' विमान राजधानी जकार्ता से पोंटियानक तक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में क्रैश कर गया. श्रीविजय एयर एसजे 182 बोइंग 737-500 जहाज है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीके-सीएलसी (एमएसएन 27323) है. विमान में कुल 62 लोग सवार थे.

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री ने कहा कि 62 यात्रियों और चालक दल के साथ विमान में समुद्र में क्रैश कर जाने का संदेह है. उन्होंने हिंट दिया कि इंडोनेशियाई अधिकारियों ने विमान के संदिग्ध मलबे का पता लगा लिया है. नौसेना के अधिकारी अब्दुल रासीद ने संवाददाताओं को बताया कि कोऑर्डिनेट्स मिल गए हैं और क्षेत्र के सभी नौसेना के जहाजों को दे दिए गए हैं.

Advertisement

इससे पहले आए शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि श्रीविजय एयर जहाज के जकार्ता के सोएकरनोहाट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चार मिनट के भीतर एक मिनट से भी कम समय में 10,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर जाने के बाद संपर्क टूट गया.

इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप पर जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी पोंटियानक तक 90 मिनट की उड़ान में 56 यात्री सवार थे. इसके अलावा 6 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं. आखिरी बार संपर्क के समय विमान 11,000 फीट की ऊंचाई पर था.

विमान SJ-182 से ADS-B (ऑटोमैटिक डिपेंडेंट सर्विलांस-ब्रॉडकास्ट) सिग्नल 07:40:27 (कोऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम) पर टूट गया था. जकार्ता से 6:37 (UTC) पर उड़ान भरने के चार मिनट से भी कम समय में 6:40 (UTC) पर यह रडार से गायब हो गया.

यह विमान 26 साल पुराना था और मई 1994 में पहली उड़ान भरी थी.

Advertisement

फाइटर रडार 24 ट्वीटर हैंडल से लापता विमान के बारे में ट्वीट किया गया कि हमें इंडोनेशिया में एक लापता बोइंग 737-500 विमान की रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं. हमें जल्द ही और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

हादसे के तुरंत बाद फाइटर रडार 24 ने कहा कि हम जहाज एसजे 182 के लिए ग्रेनुलर एडीएस-बी डेटा डाउनलोड और प्रोसेसिंग कर रहे हैं. हम अगले घंटों में डेटा प्रकाशित करेंगे. इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता अदिता इरावती ने एक बयान में कहा, 'लापता विमान की जांच और खोज नेशनल सर्च एंड रिस्क्यू एजेंसी एंड द नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमिटी के समन्वय के तहत किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement