Advertisement

चेक करने के लिए चाटी आईफोन की बैटरी, हो गया ब्लास्ट

ये हादसा शुक्रवार को हुआ है. हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि चीन में ये हादसा किस जगह हुआ है. वीडियो के अनुसार, व्यक्ति किसी मोबाइल शॉप में है. और उसके आस-पास कुछ लोग भी खड़े हैं. जैसे ही व्यक्ति बैटरी को चेक करने के लिए मुंह में लिया, तभी धमाका हो गया.

वायरल वीडियो का ग्रैब वायरल वीडियो का ग्रैब
मोहित ग्रोवर
  • बीजिंग, चीन,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

क्या आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं? तो आपको ये ख़बर चौंका सकती है. चीन में एक व्यक्ति ने अपने आईफोन की बैटरी की जांच करने के लिए उसे मुंह में लिया, तभी धमाका हो गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

दरअसल, ये हादसा शुक्रवार को हुआ है. हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि चीन में ये हादसा किस जगह हुआ है. वीडियो के अनुसार, व्यक्ति किसी मोबाइल शॉप में है. और उसके आस-पास कुछ लोग भी खड़े हैं. जैसे ही व्यक्ति बैटरी को चेक करने के लिए मुंह में लिया, तभी धमाका हो गया. ब्लास्ट इतना बड़ा था कि सामने खड़ी महिला के पास तक उसकी चिंगारियां गईं. आईफोन की बैटरी लिथियम ऑयन से बनी हुई थी, जिसमें एक दम धमाका हो गया.

Advertisement

बता दें कि ऐसा कई बार देखा गया लोग अपने फोन की बैटरी को चैक करने के लिए उसे मुंह में डालते है. इसी प्रकार कुछ लोग सोने के सिक्कों को भी दांत से काट कर देखते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि इस प्रकार बैटरी या सोने के सिक्कों की क्वालिटी की जांच की सके. आपने कई बार ओलंपिक में भी खिलाड़ियों को मेडल को चखते हुए देखा होगा.

अगर एक्सपर्ट की सलाह को मानें, तो फोन बैटरी को कभी भी मुंह में नहीं डालना चाहिए. क्योंकि बैटरी कई प्रकार के कैमिकल्स से बनाई जाती है और लीथियम ऑयन से भरपूर होती है. यह जरूरी नहीं है कि हर बार बैटरी में इतना खतरनाक धमाका हो लेकिन चिंगारी लगने की आशंका हमेशा ही रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement