Advertisement

पाकिस्तानी PM ईरानी मंत्री के साथ खिंचवा रहे थे फोटो... उधर बलूचिस्तान में हो गई एयरस्ट्राइक!

ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे आतंकी संगठन जैश उल-अदल के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोनों से हमला किया है. आतंकी संगठन जैश उल-अदल को 'आर्मी ऑफ जस्टिस' के नाम से भी जाना जाता है. साल 2012 में स्थापित यह संगठन एक सुन्नी आतंकवादी समूह है, जो बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से संचालित होता है.

दावोस में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और ईरान के विदेश मंत्री दावोस में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और ईरान के विदेश मंत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एयरस्ट्राइक की है. इस एयरस्ट्राइक में आतंकी संगठन जैश उल अदल के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. ईरान ने पाकिस्तान पर यह हमला उसी दिन किया है जिस दिन ईरान के विदेश मंत्री ने स्विट्जरलैंड के दावोस में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर के बीच मंगलवार को ही दावोस में एक मीटिंग हुई थी. मुलाकात के बाद ईरान के विदेशी मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने ईरान और पाकिस्तान के बीच संबंधों को गहरा और ऐतिहासिक बताया था. साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने की कवायद की थी.

Advertisement

मिसाइल और ड्रोन से हमला

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मेहर के मुताबिक, ईरान ने मंगलवार को कुहे सब्ज क्षेत्र में मौजूद जैश उल-अदल के आतंकवादी समूह के ठिकानों को निशाना बनाया है. इन ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोनों से हमला कर इसे नष्ट कर दिया गया है. 

आतंकी संगठन जैश उल-अदल को आर्मी ऑफ जस्टिस के नाम से भी जाना जाता है. साल 2012 में स्थापित यह संगठन एक सुन्नी आतंकवादी समूह है, जो बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से संचालित होता है.

ये भी पढ़ेः ईरान के हमलों से बौखलाया पाकिस्तान, बोला- हमारी संप्रभुता का उल्लंघन हुआ, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

एक महीने बाद ईरान का पलटवार 

पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे आतंकवादियों ने पिछले महीने ईरानी शहर रास्क में एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया था. इस हमले में 11 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. इसके अलावा 3 जनवरी को करमन शहर में एक और आतंकी हमला किया गया, जिसमें 90 से अधिक ईरानी नागरिकों की जान चली गई थी. ईरान ने लगभग एक महीने बाद पहलटवार करते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर यह हमला किया गया है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आतंकी समूह जैश उल-अदल ने इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान से सटे सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए थे.

ये भी पढ़ेः पाकिस्तान में ईरान की एयरस्ट्राइक, आतंकी ठिकानों पर किए हमले

पाकिस्तान ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, ईरान के इस हमले में दो बच्चों की जान चली गई है. वहीं, तीन अन्य घायल हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार तड़के एक बयान जारी करते हुए ईरान की ओर से किए गए इस एयरस्ट्राइक को हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा है कि यह हमला पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. यह हमला इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि दोनों देशों के बीच बातचीत के कई माध्यम मौजूद हैं.

बयान के मुताबिक, पाकिस्तान ने ईरानी विदेश मंत्रालय के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष कड़ा विरोध भी दर्ज कराया है. पाकिस्तान ने कहा है कि इस तरह की एकतरफा कार्रवाई एक अच्छे पड़ोसी संबंधों के अनुरूप नहीं हैं. इस तरह की कार्रवाई द्विपक्षीय रिश्ते और विश्वास को गंभीर रूप से कमजोर कर सकते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement