
लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल के पेजर हमले के घायलों में ईरान के राजदूत भी थे. पेजर अटैक में उनकी आंख और हाथ में गंभीर चोटें आई थीं. उनकी हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें उन्हें चोटिल आंख के साथ देखा गया था.
लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी ने अब इस हमले को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जिस पेजर में ब्लास्ट हुआ था. उसे हिज्बुल्लाह ने खरीदा था.
अमानी ने उस पूरी घटना का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए कहा कि पेजर में ब्लास्ट होने से पहले एक मैसेज फ्लैश हुआ था, जिसमें कहा गया था कि आपके लिए एक जरूरी संदेश है और जैसे ही मैंने उस मैसेज को पढ़ने के लिए बटन दबाया तभी उसमें ब्लास्ट हो गया.
उन्होंने हिज्बुल्लाह के लिए इन पेजर्स की जररूत पर जोर देते हुए कहा लेबनान को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि लेबनान बहुत मजबूत राष्ट्र नहीं है. उसका कोई राष्ट्रपति नहीं है और प्रधानमंत्री भी अस्थाई हैं. देश में इस अस्थिरता की वजह से हिज्बुल्लाह को पेजर्स की जरूरत पड़ती है ताकि इजरायल के हवाई हमलों की चेतावनी अपने लोगों को दी जा सके.
अमानी ने ये भी बताया कि जब से लेबनान में पेजर ब्लास्ट हुए हैं तब से हिज्बुल्लाह पेजर्स का इस्तेमाल नहीं कर रहा और संगठन के सदस्य हवा में फायर करके चेतावनी दे रहे हैं.
ईरान के विदेश मंत्री के साथ नजर आए थे अमानी
हाल ही में मोजतबा अमानी ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची से मुलाकात की थी. इस मुलाकात की.तस्वीरों में अमानी चोटिल आंख और हाथ पर पट्टी बांधे नजर आए थे. इस दौरान ईरानी मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि अमानी ड्यूटी पर लौटने के लिए फिर से तैयार हैं.
बता दें कि लेबनान में इस साल सितंबर में सीरियल पेजर ब्लास्ट हुए थे. हिज्बुल्लाह द्वारा कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में हुए धमाकों में 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और करीब 40 की मौत हुई थी. घायलों में हिज्बुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे. इस हमले में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए थे.
नेतन्याहू ने दी थी पेजर हमलों की मंजूरी
नेतन्याहू ने इसकी पुष्टि की थी कि उन्होंने ही सितंबर में लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर पेजर हमले को मंजूरी दी थी, जिसमें लगभग 40 आतंकवादी मारे गए और 3,000 से अधिक घायल हो गए. नेतन्याहू के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, 'नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी.'