ईरान में बिना हिजाब के ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने पर सिंगर गिरफ्तार, YouTube पर शेयर किया था वीडियो

ईरान में यूट्यूब सिंगर को बिना हिजाब पहने कॉन्सर्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ईरानी अधिकारियों ने 27 वर्षीय गायिका पारस्तू अहमदी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
ईरान में बिना हिजाब के ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने पर सिंगर पारस्तू अहमदी गिरफ्तार ईरान में बिना हिजाब के ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने पर सिंगर पारस्तू अहमदी गिरफ्तार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

ईरान में यूट्यूब सिंगर को बिना हिजाब पहने कॉन्सर्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ईरानी अधिकारियों ने 27 वर्षीय गायिका पारस्तू अहमदी को गिरफ्तार किया है, क्योंकि उन्होंने YouTube पर एक वर्चुअल कॉन्सर्ट पोस्ट किया था, जिसमें पारस्तू अहमदी ने हिजाब पहने बिना परफॉर्म कर दिया. उनके वकील मिलाद पनाहिपुर के अनुसार, शनिवार को उनकी गिरफ्तारी हुई. अहमदी के ऑनलाइन कॉन्सर्ट की काफी चर्चा है. जिसमें उन्होंने चार मेल सिंगर्स के साथ एक काले रंग की स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस में गाना गाया था. इस कॉन्सर्ट को 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया.

Advertisement

वीडियो में उन्होंने खुद को 'एक लड़की के रूप में पेश किया जो अपने अधिकार के लिए आगे आ सकती है. जो उन लोगों के लिए गाना चाहती है जिन्हें वे प्यार करती है.' वीडियो के डिटेल में उन्होंने लिखा, 'यह एक ऐसा अधिकार है जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती, उस देश के लिए गाना जिसे मैं बेहद प्यार करती हूं.'

ईरानी न्यायपालिका ने कथित तौर पर अहमदी के गिरफ्तारी से एक दिन पहले उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने आरोप या उनकी हिरासत की जगह का खुलासा नहीं किया है. उनके बैंड के दो संगीतकार, सोहेल फगीह नासिरी और एहसान बेराघदार को भी उसी दिन तेहरान में गिरफ्तार किया गया था.

पनाहिपुर के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने लिखा कि दुर्भाग्य से हमें अहमदी के खिलाफ आरोपों के बारे में नहीं पता, जिन्होंने उन्हें गिरफ्तार किया या हिरासत में रखा. लेकिन हम कानूनी अधिकारियों के जरिए मामले की जांच करेंगे.

Advertisement

ईरान में सख्त है नियम
1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ईरान ने महिलाओं को मेल और फीमेल दर्शकों के सामने गाने या सार्वजनिक रूप से या मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर बिना हिजाब के आने से रोकने के लिए सख्त नियम बनाए हैं. इन कानूनों का उल्लंघन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने हो सकते हैं. ईरान में ड्रेस कोड को लेकर कड़े नियम हैं. हालांकि, देश में इसका विरोध भी जोर शोर से चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement