Advertisement

पाकिस्तान के आतंक का ईरान ने फिर दिया जवाब, दागे मोर्टार

ईरान ने फिर पाकिस्तान पर मोर्टार के गोले में बरसाऐं. इस मामले को लेकर पाकिस्तान ने सोमवार को ईरान के साथ एक फ्लैग मीटिंग बुलाई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

ईरान ने फिर पाकिस्तान पर मोर्टार के गोले बरसाए हैं. इस मामले को लेकर पाकिस्तान ने सोमवार को ईरान के साथ फ्लैग मीटिंग बुलाई है. हमले को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि ईरान ने पाकिस्तान में मोर्टार के गोले चलाए हैं. मोर्टार का निशाना पाकिस्तान के पैनगुर क्षेत्र में एक वाहन पर था.

बता दें कि हाल ही में ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में 5 मोर्टार दागे थे. पाकिस्तानी मीडिया ने इस हमले की पुष्टि की थी. आतंकवाद के खिलाफ ईरान ने मोर्चा खोल दिया है. ईरान कुछ दिनो से लगातार मोर्टार दाग रहा है. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने भी मोर्टार दागे जाने की पुष्टि की थी. लेकिन किस मकसद से इस हमले को अंजाम दिया गया इसका खुलासा नहीं हो पाया था.

Advertisement

ईरान ने दी थी धमकी
बता दें, इसी महीने के पहले हफ्ते में ईरान ने पाकिस्तान को धमकी भरे शब्दों में अपने यहां के सभी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की नसीहत दी थी, ईरान ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो फिर ईरान की सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर देगा.

ईरान के निशाने पर है आतंकी ठिकाने
गौरतलब है कि अपने 10 सीमा रक्षकों की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के बाद से ईरान गुस्से में है. ईरान ने आतंक के खिलाफ हमलावर रूख अख्तियार कर लिया है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने ईरान के निशाने पर है. क्योंकि ईरान का मानना है कि जैश-अल-अदल आतंकी समूह ने लंबी दूरी की बंदूकों से उसके सीमा रक्षकों को गोली मारी थी. यह हमला पाकिस्तान के अंदर से किया गया.

Advertisement

अफगानिस्तान में भी हुआ आतंकी हमला
बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में हुऐ विस्फोट में 10 स्थानीय लोगों की मौत हो गई, छह घायल हो गए. स्रोत के मुताबिक काबुल से 640 किलोमीटर दूर अदरास्कन जिले में सड़क किनारे रखा बम फटने से वहां से गुजर रही बस उसकी चपेट में आ गई. वाहन में सवार सभी लोग इसकी चपेट में आ गए. मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement