Advertisement

ईरान के मिसाइल अटैक से इजरायल में कहां और कितना हुआ नुकसान, पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट

ईरान का यह हमला काफी स्ट्रैटेजिक था. ईरान ने इजरायल के तीन मिलिट्री बेस और खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थीं. इजरायल के Nevatim, Hatzerim और Tel Nof मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागी गईं. टेल नोफ और नेवाटिम इजरायली सेना आईडीएफ की सबसे एडवांस मिलिट्री बेस हैं.

इजरायल पर ईरान के हमले के बाद की स्थिति इजरायल पर ईरान के हमले के बाद की स्थिति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

मिडिल ईस्ट इस समय सबसे उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहा है. हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे और दक्षिणी लेबनान में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के बाद मंगलवार आधी रात को ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. ईरान का दावा है कि उन्होंने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी हैं. ऐसे में सवाल है कि इजरायल ने इतने बड़े हमले को नाकाम कैसे किया और जमीनी स्तर पर कितना नुकसान हुआ?

Advertisement

ईरान का यह हमला काफी स्ट्रैटेजिक था. ईरान ने तेल अवीव में इजरायल के तीन मिलिट्री बेस और खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थीं. इजरायल के Nevatim, Hatzerim और Tel Nof मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागी गईं. टेल नोफ और नेवाटिम इजरायली सेना आईडीएफ के सबसे एडवांस मिलिट्री बेस हैं.

इजरायल पर जमीनी स्तर पर कितना नुकसान?

सैटेलाइट फुटेज से पता चलता है कि नेवाटिम पर कुछ ही मिसाइलें जाकर गिरी थीं. इस हमले में ईरान ने Fattah मिसाइलों का इस्तेमाल किया था. ईरान के इस हमले में एक शख्स की मौत हुई है और आईडीएफ का एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 

इजरायल के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में इस हमले का थोड़ा बहुत नुकसान देखने को मिला है. इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि इस हमले में वह इजरायल में हुई किसी की मौत की जानकारी से वाकिफ नहीं हैं.

Advertisement

आईआरजीसी का कहना है कि उनकी ओर से दागी गई 90 फीसदी मिसाइलें टारगेट पर जाकर गिरी है जबकि इजरायली सेना का कहना है कि ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों में से अधिकतर को इंटरसेप्ट किया गया. 

जहां जगह मिली, वहां छिपे इजरायली नागरिक

ईरान के हमले मुख्य तौर पर जेरूशलम और तेल अवीव को निशाना बनाकर किए गए. इन हमलों के बीच इजरायल में रातभर सायरन बजते रहे. तेल अवीव में सायरन बजते ही लोगों को जहां मौका मिला, वहां शरण लेते दिखाई दिए. सायरन बजते ही तेल अवीव में एक ब्रिज के नीचे इजरायली नागरिकों ने शरण ली. इजरायल में जगह-जगह बॉम्ब शेल्टर्स और बंकर्स बने हुए हैं, जहां बड़े पैमाने पर लोगों ने शरण ली. 

ईरान का कहना है कि अगर इजरायल इस हमले का जवाब देता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इस बीच ईरान ने बुधवार तक कई फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं.

अमेरिका और अन्य मित्र देशों ने क्या किया?

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल में मौजूद अमेरिकी सेनाओं को यहूदी राष्ट्र की रक्षा के तुरंत आदेश दिए, जिसके बाद अमेरिकी सेनाओं ने कई ईरानी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया. पेंटागन प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी नेवी विध्वंसकों ने इजरायल की ओर दागी गई कई मिसाइलों को मार गिराया.

Advertisement

इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ईरान ने इजरायल पर जितनी भी मिसाइलें दागी थीं, उनमें से ज्यादातर को इंटरसेप्ट कर दिया गया. इस वजह से जमीनी स्तर पर इस हमले से अधिक नुकसान नहीं हुआ. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि अमेरिका और उसे सहयोगी देशों ने ईरान के इस हमले को नाकाम कर दिया.  

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर ने भी ईरान हमले की निंदा की. उन्होंने मंगलवार को ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर मदद का आश्वासन दिया.

स्टार्मर ने कहा कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं और संकट की इस घड़ी में इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है. इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीले ने कहा कि ब्रिटेन की सेनाओं ने भी मिसाइलों को नेस्तनाबूद किया.

क्या आयन डोम ने नेस्तनाबूद की मिसाइलें?

इजरायल का अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम अपनी अचूकता के लिए दुनियाभर में मशहूर है. अप्रैल महीने में भी जब ईरान ने इजरायल पर हमला किया था तो उस समय भी एक्टिव आयरन डोम ने मिसाइलों को मार गिराया था. इस बार भी आयरन डोम ने मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया.

अप्रैल की तुलना में जोरदार हमला था 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इस साल अप्रैल महीने में भी इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं. अप्रैल में ईरान ने इजरायल पर 100 बैलिस्टिक और 30 क्रूज मिसाइलें दागी थी. लेकिन इस बार ईरान ने इजरायल पर जो हमला किया है, वह पिछले हमले से ज्यादा जोरदार था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement