Advertisement

ईरान में 5 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव का Run-Off, जानें सुधारवादी को मिलेगा मौका या फिर से होगा कट्टर राज

अगर अगले शुक्रवार को दूसरे दौर के मतदान में मतदान ठीक रहा तो सुधारवादी उम्मीदवार मसूद पेजेशकियन को इसका फायदा हो सकता है. मसलन, राष्ट्रपति चुनाव में दौड़ से बाहर होने वाले एक सुधारवादी उम्मीदवार को 3.38 मिलियन वोट पड़े थे. हालांकि, उन्होंने अब कट्टरपंथी माने जाने वाले उम्मीदवार सईद जलीली के समर्थन में वोट करने की अपील की है.

Hardline leader Saeed Jalili (left) and reformist Masoud Pezeshkian. (Photo: AP) Hardline leader Saeed Jalili (left) and reformist Masoud Pezeshkian. (Photo: AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

ईरान का राष्ट्रपति चुनाव अगले सप्ताह दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है. चुनाव में सुधारवादी मसूद पेजेशकियन और कट्टरपंथी माने जाने वाले सईद जलीली टॉप दावेदार बनकर उभरे हैं. चुनाव में रिकॉर्ड कम मतदान दर्ज किया गया है, जिसमें किसी भी उम्मीदवार को बहुमत हासिल नहीं हुआ. यही वजह है कि चुनाव का रन-ऑफ अगले सप्ताह 5 जुलाई को होगा.

Advertisement

इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद ईरान को नए राष्ट्रपति का चुनाव करना पड़ रहा है. इसके लिए ईरान में 28 जून को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 61 मिलियन मतदाताओं में 40 फीसदी ने ही मतदान किया था. 1979 की क्रांति के बाद से राष्ट्रपति चुनावों में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में मॉडरेट बनाम हार्डलाइनर... शुरुआती नतीजों में कट्टरपंथी जलीली ने बढ़ाई बढ़त

चुनाव में किसे कितना वोट पड़ा?

मसलन, राष्ट्रपति चुनाव के बाद मतों की गिनती से पता चला कि सुधारवादी उम्मीदवार पेजेशकियन को 10.41 मिलियन वोट पड़े. वहीं सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खुमैनी के समर्थक उम्मीदवार सईद जलीली ने 9.47 मिलियन वोट हासिल किए.

राष्ट्रपति चुनाव में अन्य उम्मीदवार भी मैदान में थे. इनमें सुधारवादी नेता के रूप में जाने जाने वाले मोहम्मद बाघेर गालिबफ (3.38 मिलियन वोट) और कट्टरपंथी माने जाने वाले इस्लामिक नेता मुस्तफा पूरमोहम्मदी (206,397 मिलियन वोट) राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए. इनके अलावा तेहरान के मेयर अलीरेजा जकानी और सरकारी अधिकारी आमित-हुसैन हाशेमी चुनाव से ड्रॉप कर दिए गए थे.

Advertisement

अब अगले चरण के लिए 5 जुलाई को मतदान होना है, जहां गालिबफ, जकानी और हाशेमी ने सुप्रीम लीडर के समर्थक उम्मीदवार जलीली के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की है.

इब्राहिम रईसी के निधन के बाद हो रहा चुनाव

हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद अचानक चुनाव कराना आवश्यक हो गया था, जिसमें इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन सहित सात अन्य लोगों की जान चली गई थी. यह चुनाव संवैधानिक रूप से नए राष्ट्रपति के चयन के लिए निर्धारित 50 दिनों की अवधि के भीतर होना था.

यह भी पढ़ें: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रही वोटिंग, जानिए मैदान में उतरे 4 कैंडिडेट कौन हैं?

ईरान के चुनावों में कम हो रहे मतदान

कम मतदान का यह रुझान मार्च और मई में आयोजित संसदीय चुनाव में भी देखा गया था, जिसमें ईरान की 1979 की क्रांति के बाद से किसी भी प्रमुख चुनाव में सबसे कम मतदान हुआ था. अब, जैसे-जैसे रन-ऑफ नजदीक आ रहा है, सभी की निगाहें चुनाव के अंतिम परिणाम और ईरान के राजनीतिक हालात पर मतदाताओं के मतदान के संभावित प्रभाव पर टिकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement