Advertisement

सुलेमानी का उत्तराधिकारी इस्माइल कानी लापता, बेरूत पर इजरायली स्ट्राइक के बाद नहीं मिल रहा सुराग

लेबनान के बेरूत पर इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी लापता हैं. उन्होंने ईरान के सबसे ताकतवर नेता रहे कासिम सुलेमानी की एयर स्ट्राइक में मौत के बाद उनकी जगह ली थी. बीत दिनों हिज्बुल्लाह के उत्तराधिकारी पर बम बरसाए थे, जहां बताया जा रहा है कि कानी भी मौजूद थे.

इजरायली स्ट्राइक के बाद लापता है इस्माइल कानी इजरायली स्ट्राइक के बाद लापता है इस्माइल कानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

ईरानी कुद्स फोर्स के ब्रिगेडियर-जनरल और कासिम सुलेमानी के उत्तराधिकारी इस्माइल कानी लापता हैं. इजरायल उनकी मौत का पता लगा रहा है, जिनके बारे में पता चला कि वह हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशम सफियोद्दीन के साथ मौजूद थे, जब इजरायल ने उनपर एयर स्ट्राइक की थी. बीते दिनों बेरूत में इजरायली स्ट्राइक में नसरल्लाह के उत्तराधिकारी मारे गए थे.

Advertisement

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक इजरायली हवाई हमले में घायल हो सकते हैं जिसमें हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशम सफियोद्दीन को टारगेट किया गया था. इस्माइल कानी के बारे में बताया जा रहा है कि उन्हें आखिरी बार हिज्बुल्लाह के तेहरान ऑफिस में देखा गया.

यह भी पढ़ें: Ground Report: लेबनान की बेका घाटी पर ही क्यों बरस रहे हैं इजरायल के सबसे ज्यादा बम?

कानी के बारे में अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुलेमानी के उत्तराधिकारी इस्माइल कानी नसरल्लाह की मृत्यु के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नहीं पहुंचे थे और यही वजह है कि उनकी मौत की संभावना जताई जाने लगी है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में ईरानी मीडिया का हवाला देते हुए बताया गया है कि ईरानी अधिकारियों के पास कानी की मौजूदगी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है.

Advertisement

नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को किया गया था टार्गेट

इजरायली एन12 की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण बेरूत में हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशम सफियोद्दीन को टार्गेट करते हुए अटैक किए गए थे, जिसमें संभावित रूप से कानी घायल हो सकते हैं. इस मौके पर ईरानी अधिकारियों की चुप्पी ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के सदस्यों में चिंता पैदा कर दी है.

यह भी पढ़ें: दो देशों की दुश्मनी और दो हिस्सों में बंटी दुनिया... लेबनान के 'जंग का मैदान' बनने की दिलचस्प कहानी

सुलेमानी की हत्या के बाद बने थे उत्तराधिकारी

2020 में कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद इस्माइल कानी उनके उत्तराधिकारी बने थे. मध्य पूर्व में ईरान की सैन्य रणनीति के प्रमुख व्यक्ति रहे हैं. अब कानी की मौजूदगी पर सवाल खड़ा होने के कारण क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है. यह स्थिति न सिर्फ ईरान और लेबनान के बीच तनाव को बढ़ाएगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसके प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement