Advertisement

पंजशीर में पाकिस्तानी बमबारी पर भड़का ईरान, कहा- अफगानिस्तान में विदेशी दखल बर्दाश्त नहीं

पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा रविवार को पंजशीर इलाके में बमबारी की गई थी. ईरान ने इस एक्शन की निंदा की है और कहा है कि किसी बाहरी शक्ति का इस तरह दखल बर्दाश्त नहीं है.

तालिबान ने किया है पंजशीर पर कब्जे का दावा (फाइल फोटो: PTI) तालिबान ने किया है पंजशीर पर कब्जे का दावा (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • अफगानिस्तान के मसले पर ईरान बनाम पाकिस्तान
  • ईरान ने PAK वायुसेना के एक्शन की निंदा की

अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर में पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किए गए ड्रोन अटैक को लेकर ईरान (Iran) भड़क गया है. ईरान का कहना है कि इस तरह किसी भी बाहरी ताकत द्वारा हमला किया जाना गलत है और इसकी जांच की जानी चाहिए.

अफगानिस्तान के पंजशीर (Panjshir) में नॉर्दर्न एलायंस लगातार तालिबान के लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. रविवार को नॉर्दर्न एलायंस (NA) ने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने पंजशीर के इलाकों में ड्रोन से हमला किया और तालिबान का साथ दिया.

सोमवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा इस हमले की निंदा की गई. ईरान का कहना है कि बीती रात जो हमला हुआ है, वह निंदनीय है. इस हमले में जिन अफगान नेताओं की जान गई है, उनके प्रति वह श्रद्धांजलि देते हैं. 

Advertisement


पंजशीर को लेकर जारी है संघर्ष 

गौरतलब है कि तालिबान द्वारा लंबे वक्त से पंजशीर पर कब्जे की कोशिश की जा रही है. लेकिन नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों द्वारा यहां लगातार तालिबान को चुनौती दी जा रही है. इस बीच तालिबान ने पंजशीर पर कब्जे का दावा किया है. 

हालांकि, नॉर्दर्न एलायंस ने इस दावे को गलत बताया है. नॉर्दर्न एलायंस ने ही पाकिस्तान द्वारा पहुंचाई जा रही मदद को लेकर खुलासा किया गया था. नॉर्दर्न एलायंस ने पहले सीजफायर की अपील की थी, लेकिन तालिबान ने उसे ठुकरा दिया था. हालांकि, तालिबान ये भी कहा कि वह किसी भी मसले को चर्चा कर सुलझाना चाहता है. 

ये तब हुआ है जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख इस वक्त काबुल में ही हैं और तालिबान की नई सरकार के गठन के दौरान अहम भूमिका निभा रहे हैं. तालिबान और हक्कानी नेटवर्क में सरकार गठन को लेकर कुछ अनबन चल रही है, माना जा रहा है कि ISI दोनों को साथ लाने की कोशिश में है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement