Advertisement

'हिज्बुल्लाह को घुटने पर नहीं ला सकते...', लेबनान में तबाही के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर ने अमेरिका पर लगाए आरोप

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने बुधवार को कहा कि हिज्बुल्लाह के कमांडरों की हत्या से संगठन कमजोर नहीं होगा. खामेनेई के इस बयान के बीच इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्ला के खिलाफ हवाई हमलों में सीनियर फिगर्स को निशाना बनाया. इस संघर्ष में अब तक 569 लोग मारे गए हैं.

अयातुल्लाह अली खामेनेई (Photo- Reuters) अयातुल्लाह अली खामेनेई (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने चेतावनी दी कि लेबनान के हिज्बुल्लाह के कमांडरों की हत्याओं से संगठन की ताकत पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा. खामेनेई का यह बयान इजरायली हवाई हमलों के बीच आया है, जिनमें हिज्बुल्लाह के कई वरिष्ठ सदस्यों को निशाना बनाया गया है. इसमें उसके मिसाइल विंग के कमांडर तक मारे गए हैं, और लगातार मिसाइल हमले कर रहे हैं.
 
सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने कहा, "हिज्बुल्लाह की ताकत और मानव संसाधन काफी मजबूत हैं, और एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या भी संगठन को गंभीर रूप से प्रभावित नहीं करेगी, हालांकि यह स्पष्ट रूप से एक नुकसान है." इजरायली सेना लगातार लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं और उसके हथियारों को तबाह कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह ने इजरायल से पंगा लिया और मार खा रहे आम लोग... तबाह लेबनान के घर-शहर और सड़कों की 15 तस्वीरें

हिज्बुल्लाह के 1500 लड़ाके मैदान से किए गए बाहर

लेबनानी स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पिछले दो दिनों के संघर्ष में लेबनान में करीब 570 लोग मारे गए हैं. पिछले दो दशक में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब इजरायली सेना  लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इतने बड़े लेवल पर हमले कर रही है. बीते दिनों ने लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए और इसकी वजह से उसके करीब 1500 जवाब ऑउट ऑफ स्टेशन कर दिए गए हैं. संगठन का कहना है कि वे विस्फोटों में घायल हो गए थे.

फिलिस्तीनी और लेबनानी की होगी जीत- खामेनेई

अली खामेनेई ने जोर देकर कहा कि "फिलिस्तीनी और लेबनानी प्रतिरोध को अन्तिम विजय मिलेगी," और इजरायल पर आरोप लगाया कि वह अपने विरोधियों को पराजित करने में असमर्थ होने के कारण नागरिकों को मार रहा है. 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान हिज्बुल्लाह का सहयोगी रहा है, जो 1982 में लेबनानी सशस्त्र समूह के रूप में स्थापित हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लेबनान में पत्रकार Live टीवी पर कर रहे थे रिपोर्टिंग तभी इजरायल ने कर दिया मिसाइल अटैक- VIDEO

अली खामेनेई ने अमेरिका पर लगाए आरोप

सुप्रीम लीडर का कहना है कि लेबनान में इस बढ़ती हुई हिंसा के पीछे अमेरिका का हाथ है. हालांकि, अमेरिका ने कहा था कि उसे इजरायली योजनाओं की पहले से जानकारी नहीं थी. खामेनेई ने आरोप लगाया, "अमेरिका जानता है और हस्तक्षेप करता है," बाइडेन प्रशासन को "नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव से पहले जायोनी शासन के लिए एक जीत की जरूरत है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement