Advertisement

अमेरिकी Bell 212 हेलिकॉप्टर में सवार थे ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, जानिए क्रैश पर हर एक डिटेल

हेलिकॉप्टर क्रैश होने से ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि ईरानी मीडिया ने की है. रविवार को इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलिकॉप्टर में उनके साथ ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराबडोलहियन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों भी सवार थे. उन सभी की भी मौत हो गई है.

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है.
aajtak.in
  • तेहरान,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

दुनियाभर में दुआओं और प्रार्थनाओं के बीच ईरान हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. अमेरिकी निर्मित Bell 212 हेलिकॉप्टर रविवार को राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री होसैन समेत अन्य को लेकर जा रहा था. ईरान में 18 घंटे से लगातार बचाव और राहत दल दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की तलाश में जुटा था.

Advertisement

बता दें कि रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियन को ले जा रहा हेलिकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब वो घने कोहरे के कारण पहाड़ी इलाके से गुजर रहा था. पूर्वी अजरबैजान में जिस जगह पर बेल 212 हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई थी, वो पहाड़ी इलाका है. घना कोहरा और खराब मौसम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को घंटों प्रभावित रखा. बचावकर्मी घटनास्थल तक पहुंचने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे. 

यह भी पढ़ें: Iran President Helicopter Crash Live: नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति रईसी, हेलिकॉप्टर क्रैश में विदेश मंत्री की भी मौत

रईसी और विदेश मंत्री ईरान के उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान सीमा के पास एक बांध कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद वापस लौट रहे थे. रईसी के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर थे. इनमें दो हेलिकॉप्टर में मंत्री और अधिकारी सवार थे. ये दोनों हेलिकॉप्टर सुरक्षित वापस लौट आए हैं.

Advertisement

सोमवार सुबह मिला हेलिकॉप्टर का मलबा

सोमवार सुबह खराब मौसम के बीच पहाड़ी इलाके में बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का पता लगाया. हेलिकॉप्टर लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गया है. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह जल गया और तबाह हो गया है. हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है. ईरानी राज्य टेलीविजन का कहना है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है. स्टेट टीवी ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. 

यह भी पढ़ें: LIVE: ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन में आ रही परेशानी

खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा

ईरानी मीडिया का कहना है कि खराब मौसम ही दुर्घटना का कारण बना है. मौसम की वजह से ही बचाव अभियान प्रभावित हुआ. समाचार एजेंसी आईआरएनए ने कहा, रईसी अमेरिका निर्मित बेल 212 हेलिकॉप्टर में उड़ान भर रहे थे. ईरान की सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को खोज और बचाव कार्य तेज करने का आदेश दिया. इससे पहले देशभर में रईसी के सकुशल होने के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई. राज्य मीडिया ने एक क्षेत्रीय सेना कमांडर के हवाले से कहा, हम दुर्घटनास्थल के आसपास हर जगह की गहनता से तलाश कर रहे थे. क्षेत्र में बहुत ठंड, बारिश और कोहरे का मौसम है. बारिश धीरे-धीरे बर्फ में तब्दील हो रही थी. 

Advertisement

किस हेलिकॉप्टर में सवार थे रईसी

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अमेरिका मेड बेल 212 हेलिकॉप्टर में सवार थे. ये हेलिकॉप्टर बेल 212 टेक्सट्रॉन इंक द्वारा निर्मित है. बेल टेक्सट्रॉन इंक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता है. ये 15 सीटों वाला हेलिकॉप्टर था. बेल 212 हेलिकॉप्टर पहली बार 1960 के दशक में अस्तित्व में आया था. पहले की तुलना में बेल 212 हेलिकॉप्टर शक्तिशाली और विश्वसनीय माना जाता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement