Advertisement

'किसी भी इजरायली अटैक का देंगे माकूल जवाब', सिनवार को याद कर बोले ईरानी राष्ट्रपति

ईरानी राष्ट्रपति ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि 'किसी भी तरह के हमले का हम करारा जवाब देंगे.' उनका इशारा इजरायल की तरफ था जो 1 अक्टूबर को ईरान के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. कई दस्तावेजों और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है.

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (फाइल फोटो) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • तेहरान,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने मंगलवार को कहा कि 'किसी भी (इजरायली) हमले का करार जवाब दिया जाएगा.' उन्होंने तेहरान में हमास के ठिकाने पर यह बात कही जहां याह्या सिनवार की याद में एक समारोह आयोजित किया गया था. याह्या सिनवार हमास का चीफ था जिसे हाल ही में इजरायल ने मार दिया था. 

'हमले का करारा जवाब देंगे'

Advertisement

ईरानी राष्ट्रपति ने मारे जा चुके हमास चीफ को तेहरान में श्रद्धांजलि दी. तेहरान में स्थित हमास के ठिकाने पर मसूद पेजेश्कियान का जाना ईरान और हमास के बीच बढ़ती नजदीकी और इजरायल के खिलाफ उसके दुश्मनों की एकजुटता को दिखाता है.
 
इस दौरान ईरानी राष्ट्रपति ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि 'किसी भी तरह के हमले का हम करारा जवाब देंगे.' उनका इशारा इजरायल की तरफ था जो 1 अक्टूबर को ईरान के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. कई दस्तावेजों और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है.

गोपनीय जानकारी लीक होने से मचा हड़कंप

ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए इजरायल की योजनाओं के बारे में अत्यधिक गोपनीय जानकारी लीक होने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दो अत्यधिक गोपनीय अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक हुए हैं, जिनमें कथित तौर पर ईरान पर संभावित हमले के लिए इजरायल की सैन्य तैयारियों का खुलासा किया गया है.

Advertisement

हमले की तैयारी कर रहा इजरायल

इन दस्तावेजों को टॉप सीक्रेट के रूप में वर्णित किया गया है. उन पर ऐसे निशान हैं, जो बताते हैं कि इन्हें केवल अमेरिका और उसके 'फाइव आइज' (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन) सहयोगियों के पास ही होना चाहिए. दस्तावेज में हमले की तैयारियों में कथित तौर पर हवा से हवा में ईंधन भरने के अभियान, खोज और बचाव अभियान और संभावित ईरानी हमलों की आशंका में मिसाइल सिस्टम की तैनाती शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement