Advertisement

फीफा में अमेरिका से ईरान के हारने पर ईरानियों ने ही मनाया ऐसा शानदार जश्न, Video वायरल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैच में बुधवार को अमेरिका की टीम ने ईरान की टीम को हरा दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि ईरान में इस हार का जश्न मनाया गया. अमेरिका से शिकस्त मिलने के बाद भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरें और अपनी ही टीम की हार को सेलिब्रेट किया.

ईरान में मनाया जा रहा फुटबॉल मैच में हार का जश्न ईरान में मनाया जा रहा फुटबॉल मैच में हार का जश्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जब किसी देश की टीम किसी मैच में जीत हासिल करती है तो उस देश में जमकर जश्न मनाया जाता है. वास्तव में किसी भी खेल में अपनी टीम के जीतने पर लोगों की यही प्रतिक्रिया होती है. लेकिन ईरान के लोगों ने फीफा में अपनी ही टीम के हारने पर कुछ ऐसा किया जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल, मंगलवार देर रात हुए फुटबॉल मैच में अमेरिका ने ईरान की टीम को हरा दिया जिसके बाद ईरान के लोगों ने इस हार का जमकर जश्न मनाया. 

Advertisement

फुटबॉल मैच में खुद की ही टीम की हार को सेलिब्रेट कर रहे यह सभी लोग महसा अमीनी की मौत मामले में हो रहे प्रदर्शनों से जुड़े हैं. सोशल मीडिया पर मैच हारने पर मनाए जा रहे जश्न की फोटो-विडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में काफी संख्या में लोग जश्न मनाते हुए नाचते-गाते नजर आ रहे हैं.

खास बात है कि ईरानी टीम की हार के बाद ट्विटर पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें लोग ना सिर्फ सड़कों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं बल्कि टायर जलाकर और चिल्लाकर अपनी खुशी भी बयां कर रहे हैं. 

दरअसल, ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की हिजाब विवाद में पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. महीनों से काफी संख्या में ईरानी लोग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनों में काफी संख्या में लोगों की मौत भी हो गई है. 

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने फीफा वर्ल्ड कप में अपनी टीम का समर्थन करने का इनकार कर दिया गया था. इसके बावजूद सरकार ने टीम को फीफा में हिस्सा लेने भेजा, जिस पर कई देशों ने भी नाराजगी जताई थी. 

इस मामले में एक पत्रकार Joyce Karam ने ट्विटर पर कहा कि महसा अमीनी के होमटाउन साकेज समेत कई अन्य शहरों में भी ईरान के लोग पटाखे जलाकर जश्न मना रहे हैं. साकेज में तो लोगों ने अमेरिका का पहला गोल होते ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया था.

वहीं Masih Alinejad नाम की एक यूजर ने कहा कि फुटबॉल मैच में ईरान की हार के बाद कुर्दिश-इरानी शहर कमयारन में जश्न मनाया गया. आज पूरा ईरान जश्न मना रहा है.

वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अमेरिका से मैच हारने के बाद ईरान की टीम के फीफा वर्ल्ड से बाहर होने पर खुशी मनाते हुए लोग.

फीफा कप में मैच से पहले ईरानी टीम ने जताया था अनूठा विरोध
ईरानी फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच के दौरान महसा अमीनी की मौत के विरोध में राष्ट्रगान गाने से मना कर दिया था. 22 नवंबर के दिन इंग्लैंड के साथ ईरान का पहला मैच था. दोनों देशों के खिलाड़ियों को अपने-अपने देश का राष्ट्रगान गाना था. लेकिन ईरानी खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया था. 

Advertisement

महसा अमीनी की मौत के बाद नहीं थम रहा हिजाब विवाद

ईरान में महसा अमीनी की मौत के बाद हो रहा हिजाब विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर हो रहे प्रदर्शनों में काफी संख्या में लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. काफी लोगों को जेल में भी डाला जा रहा है. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ईरान सरकार लगातार इस प्रदर्शन के भड़कने के पीछे पश्चिमी देशों का हाथ बता रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement