Advertisement

US ने PAK को चेताया- आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही ISI, हमें लेना पड़ेगा एक्शन

अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान को चेताया है. अमेरिका ने कड़े शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है और अगर जरूरत पड़ी तो वो अकेले इन आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई करने में नहीं झिझकेगा.

एडम जुबीन एडम जुबीन
मोनिका शर्मा
  • वॉशिंगटन,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान को चेताया है. अमेरिका ने कड़े शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है और अगर जरूरत पड़ी तो वो अकेले इन आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई करने में नहीं झिझकेगा.

आतंकी संगठनों का साथ दे रही है आईएसआई
अमेरिका के एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी एडम जुबीन ने कहा, 'समस्या ये है कि पाकिस्तानी सरकार के अंदर कुछ फोर्सेस हैं. खासतौर पर पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई), जो पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ एक जैसी कार्रवाई नहीं करती.'

Advertisement

आतंकी संगठनों को अकेले तबाह करने में नहीं झिझकेगा अमेरिका
जुबीन ने आगे कहा, 'हम पाकिस्तानी में अपने साथियों से आग्रह करते हैं कि वो अपने देश में चल रहे सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें. हम उनकी मदद के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बात में कोई शंका नहीं है कि अगर हम आतंक के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो दूसरी तरफ अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका अकेले इन नेटवर्कों को तबाह करने में नहीं झिझकेगा.'

खुद आतंक से जूझ रहा है पाकिस्तान
एक कॉलेज में स्पीच देते हुए जुबीन ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित रहा है और ऐसे हालात के बावजूद वहां कुछ आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. जुबीन ने कहा, 'जाहिर तौर पर पाकिस्तान के लोग खुद आतंकवाद से पीड़ित हैं, स्कूलों, बाजारों और मस्जिदों समेत वहां कई आतंकी हमले हुए हैं. और इस तरह के आतंक में पाकिस्तान कुछ मायनों में पीछे हटा है. उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तानी को सफलता हासिल हुई है. उन्होंने आईएलआईएल को आतंकवादी संगठन घोषित किया है.'

Advertisement

जुबीन ने कहा कि पाकिस्तान की इन कोशिशों के बावजूद आईएसआई कुछ आतंकी संगठनों को सपोर्ट कर रहा है, जिसका अमेरिका विरोध करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement