Advertisement

अबकी बार, आखिरी बार?...5 साल में 14 बार मर चुका है बगदादी

ISIS का सरगना अबु बकर अल बगदादी 2015 के बाद से अब तक करीब 14 बार मर चुका है. बाद में पता चलता है कि उसके मरने की खबर सही नहीं थी.  इस बार अमेरिका ने दावा किया है कि बगदादी मारा जा चुका है.

अमेरिकी सरकार का दावा कि ISIS का सरगना बगदादी उसके हमले में मारा गया. (फोटोः एपी) अमेरिकी सरकार का दावा कि ISIS का सरगना बगदादी उसके हमले में मारा गया. (फोटोः एपी)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

  • कई बार फैली हैं बगदादी के मरने की खबरें
  • कई देशों ने दावा किया है उसे मारने का...!

आज से करीब पांच साल पहले 4 जुलाई 2014 को ISIS का सरगना अबु बकर अल बगदादी पहली बार मोसुल के अल-नूरी मस्जिद में लोगों को संबोधित करते पहली बार देखा गया था. इसी सभा में उसने खुद को खलीफा घोषित किया था. इस सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Advertisement

लेकिन इराकी सरकार ने इस वीडियो को नकली बताया. जबकि, अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इराकी प्रशासन के कुछ अधिकारियों के अनुसार इस बात की पुष्टि की कि वह वीडियो सही था और बोलने वाला बगदादी ही था. इसके करीब एक साल बाद से ही दुनिया भर के देश इस बात का दावा करने लगे कि बगदादी हवाई हमले में मारा गया. गंभीर रूप से घायल हो गया या उसे पकड़ लिया गया. लेकिन हर बार कुछ समय बाद या तो उसका वीडियो आता या फिर ऑडियो संदेश. पता चलता था कि आतंक का यह आका अभी जिंदा है.

दुश्मन को मारने पर 1 सिक्का, टैंक उड़ाने पर 7, ये थी IS की इनामी रेट लिस्ट

आइए जानते हैं कि कब-कब बगदादी के मरने की खबरें फैलीं...

18 मार्च 2015: अंतरराष्ट्रीय मीडिया में रिपोर्ट आई कि सीरिया सीमा के पास निनेवेह प्रांत के अल बाज जिले में अमेरिकी गठबंधन सेनाओं के हमले में बगदादी बुरी तरह से जख्मी हो गया है. वह जिंदा नहीं बचेगा. लेकिन अप्रैल में द गार्जियन अखबार ने लिखा कि बगदादी जिंदा है और इलाजरत है.

Advertisement

11 अक्टूबर 2015: इराक की सेना ने दावा किया कि उन्होंने सीरिया सीमा के पास अनबर प्रांत में बगदादी के काफिले पर उस समय हमला किया, जब वह अल-करबिलाह ISIS/ISIL की मीटिंग के लिए जा रहा था. लेकिन इस हमले में भी बगदादी नहीं मारा गया. पता चला कि इस काफिले में बगदादी था ही नहीं.

9 जून 2016: इराक की सरकारी टीवी ने दावा कि बगदादी अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया. लेकिन गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की.

क्यों लादेन से भी क्रूर और खतरनाक था बगदादी? ऐसे खड़ी की खौफ की सल्तनत

14 जून 2016: मध्य-पूर्व के कुछ मीडिया ने खबर दी कि 12 जून को अमेरिकी हमले में बगदादी रक्का के पास मारा गया. लेकिन हुआ फिर वही, गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की.    

3 अक्टूबर 2016: फिर खबरें आईं कि बगदादी और उसके तीन प्रमुख आतंकी साथियों को किसी हत्यारे ने जहर देकर मार दिया. लेकिन यह खबर भी झूठी निकली.

18 अप्रैल 2017: यूरोपियन डिपार्टमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड इन्फॉर्मेशन का हवाला देते हुए खबरें आईं कि बगदादी सीरिया में गिरफ्तार हो गया. उसे सीरिया और रूसी सेनाओं ने संयुक्त अभियान में पकड़ा है. लेकिन बाद इस खबर को रूस की सरकार ने खारिज कर दिया.

Advertisement

ट्रंप पर नहीं PAK को यकीन, बगदादी की मौत के लिए IS के बयान का इंतजार

11 जून 2017: सीरियाई सरकारी टीवी ने कहा कि अल-बगदादी अमेरिकी तोपों के हमलों में मारा गया. लेकिन बगदादी का शव बरामद नहीं हुआ.

16 जून 2017: रूसी मीडिया में खबर आई कि रूसी सेनाओं के हवाई हमलों में शायद अल बगदादी रक्का के पास मारा गया है. साथ में उसके 28 प्रमुख साथी और 300 लड़ाके भी मारे गए. बाद में जांच में पता चला कि वहां 17-18 आम नागरिक और 10 आतंकी मारे गए थे. अमेरिका ने भी इस हमले पर संदेह जताया था.

23 जून 2017: रूस के नेता विक्टर ओजेरोव ने कहा कि अल बगदादी की मौत 100 फीसदी सही है. बाद में ईरान ने भी रूस के दावे को सही बताते हुए कहा कि अल-बगदादी हवाई हमले में मारा गया.

ऑपरेशन में मारी गईं बगदादी की दो बीवियां, US लाए गए IS चीफ के बॉडी पार्ट्स

29 जून 2017: ईरान की सरकारी समाचार संस्था इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) ने एक लेख लिखा जिसमें ईरान के नेता अयातोल्लाह अल खमैनी के प्रतिनिधि ने कहा कि बगदादी मारा जा चुका है. बाद एजेंसी ने लेख में से प्रतिनिधि के बयान को हटा दिया.

Advertisement

11 जुलाई 2017: इराकी न्यूज एजेंसी अल सुमरिया ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ISIS ने संदेश दिया है कि बगदादी मारा गया. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी बगदादी के मरने की पुष्टि कर दी. लेकिन अमेरिकी प्रशासन इस बात की पुष्टि नहीं कर रही थी. बगदादी को खोजने के प्रयास जारी थे.

28 जुलाई 2017: ड्रोन विशेषज्ञ ब्रेट वेलिकोविच ने कहा कि उसने कई बार बगदादी पर हमले किए. लेकिन वह हर बार बच निकला. ब्रेट विलकोविच ने अब तक बगदादी पर जितने भी हमले हुए उन्हें नकार दिया.

मस्जिद के मौलवी से खलीफा तक...क्रूर सपनों को ऐसे जीता था बगदादी

23 अगस्त 2018: ISIS/ISIL का मीडिया विंग अल-फुरकान ने एक ऑडियो बयान जारी किया जो अल-बगदादी की आवाज में था. इसके बाद फिर बगदादी की मौत की खबरों पर विराम लग गया.

29 अप्रैल 2019: अल-बगदादी की वीडियो आया जिसमें वह श्रीलंका में हुई ईस्टर हमलों की तारीफ कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement