Advertisement

अमेरिका में चुनाव वाले दिन ISIS ने दी कत्लेआम की धमकी: रिपोर्ट

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अमेरिका में चुनाव वाले दिन मतदाताओं के 'कत्ले-आम' की धमकी दी है. आतंकी संगठन ने साथ ही मुस्लिमों से चुनाव से दूर रहने के लिए कहा है

ISIS ने अमेरिका में चुनाव वाले दिन आतंकी हमले की धमकी ISIS ने अमेरिका में चुनाव वाले दिन आतंकी हमले की धमकी
अमित रायकवार/खुशदीप सहगल
  • वाशिंगटन,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अमेरिका में चुनाव वाले दिन मतदाताओं के 'कत्ले-आम' की धमकी दी है. आतंकी संगठन ने साथ ही मुस्लिमों से चुनाव से दूर रहने के लिए कहा है. ये जानकारी आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने वाले साईट इंटेलीजेंट ग्रुप ने दी है. अमेरिका स्थित साइट इटेंलीजेंट ग्रुप के डायरेक्टर रिट्ज काट्ज ने ट्वीटर पर बताया कि ये धमकियां ISIS के अल हयात मीडिया सेंटर के एक लेख में दी गई हैं. लेख में कहा गया है- "आतंकवादी तुम्हारा कत्ले-आम करने के साथ बैलेट बॉक्सों को उड़ाने आ चुके हैं."

Advertisement

7 पन्नों की धमकियां
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये धमकियां 7 पन्नों के 'The Murtadd Vote' शीर्षक वाले लेख में दी गई हैं. लेख में लंबे धार्मिक तर्कों के सहारे ऐसे हमलों को सही ठहराने की कोशिश की गई है. साथ ही कहा गया है कि 'इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ नीतियों को लेकर' रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों में कोई अंतर नहीं है.

ISIS चुनाव वाले दिन कर सकता है हमला
रिट्ज काट्ज ने लेख के कुछ अंशों को अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है. काट्ज का कहना है कि ISIS चुनाव वाले दिन हमलों के लिए अपने आतंकियों को उकसा कर चुनाव प्रक्रिया में रुकावट की कोशिश करना चाहता है जिससे पूरी दुनिया में उसे प्रचार मिल सके.

ISIS की खुली धमकी
अंग्रेजी में लिखे लेख में राष्ट्रपति पद के लिए रिब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की फोटो भी दी गई है. साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम केन और लड़ाई में मारे गए मुस्लिम अमेरिकी सैनिक के पिता खिजर खान की फोटो भी दी गई हैं. खिजर खान इस फोटो में डेमोक्रेटिक नेशनल कंवेंशन में अमेरिकी संविधान हाथ में पकड़े हुए भाषण देखे जा सकते हैं.

Advertisement

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां हुई शख्त
चुनाव से जुड़ी संभावित धमकियों को लेकर अल कायदा भी अमेरिकी अधिकारियों के रडार पर है. धमकियों में न्यूयॉर्क, वर्जिनिया और टेक्सास का जिक्र आने की वजह से यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इस बीच, एफबीआई ने एक बयान में कहा है कि आतंकवाद विरोधी मशीनरी और होमलैंड सिक्योरिटी टीम का ढांचा पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी हमले को नाकाम करने के लिए सक्षम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement