Advertisement

इराकी सुरक्षा बलों ने ISIS के शीर्ष कमांडर को किया ढेर, PM अल-सुदानी ने की पुष्टि

इराकी प्रधानमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मैं एंटी टेररिज्म स्क्वाड और नेशनल सिक्योरिटी सर्विस के वीरतापूर्ण अभियान में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के इराक प्रमुख और इस आतंकी संगठन के कई अन्य शीर्ष कमांडरों के मारे जाने पर अपने देश के लोगों को बधाई देता हूं.

इराकी सुरक्षा बलों ने ISIS के शीर्ष कमांडर को किया ढेर. (AP Photo) इराकी सुरक्षा बलों ने ISIS के शीर्ष कमांडर को किया ढेर. (AP Photo)
aajtak.in
  • बगदाद,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) का एक शीर्ष कमांडर इराक में मार दिया गया है. मारे गए कमांडर को आतंकी संगठन ISIS में 'वली ऑफ इराक' (यानी ISIS का इराक प्रमुख) का ओहदा हासिल था.  इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि ISIS के इराक कमांडर को देश के पूर्वोत्तरी इलाके में हामरीन माउंटेन में एक ऑपरेशन में मार दिया गया. 

Advertisement

इराकी प्रधानमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मैं एंटी टेररिज्म स्क्वाड और नेशनल सिक्योरिटी सर्विस के वीरतापूर्ण अभियान में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के इराक प्रमुख और इस आतंकी संगठन के कई अन्य शीर्ष कमांडरों के मारे जाने पर अपने देश के लोगों को बधाई देता हूं. एटीएस और एएसएस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में हामरीन पर्वत में उन ठिकानों को निशाना बनाया जहां आईएसआईएस के आतंकी छिपे हुए थे.'

इराकी प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, 'इराकी सुरक्षा बलों के जवान हमारे नायक हैं. मैं एक बार फिर स्पष्ट करता हूं कि इराक में आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है. हम उनके ठिकानों तक पीछा करेंगे उन्हें खत्म करेंगे, इराक की भूमि को आईएसआईएस के आतंकियों और उनके पापी कार्यों से मुक्त कराकर रहेंगे.' 

कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने ISIS आतंकी अबू ईसा को मार गिराने का दावा किया था. वह उत्तरी इराक में आईएसआईएस का सबसे बड़ा आतंकी था. अबू ईसा 'वली ऑफ किरकुक' के नाम से मशहूर था. इराकी सुरक्षा बलों के साथ जॉइंट ऑपरेशन में अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने 14 अक्टूबर, 2024 को अबू ईसा समेत चार ISIS आतंकियों को ढेर कर दिया था.

Advertisement

इससे पहले अगस्त 2024 में अमेरिकी सेना और इराकी सुरक्षा बलों ने एक जॉइंट ऑपरेशन में पश्चिमी इराक के अनबार रेगिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के आतंकवादियों को निशाना बनाया था. इस ऑपरेशन में कम से कम 15 आतंकी मारे गए थे और सात अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement