Advertisement

Pakistan: इस्लामाबाद के पार्लियामेंट लॉज में दबिश के बाद 10 लोग गिरफ्तार, विपक्ष के नेता भी शामिल

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पार्लियामेंट लॉज में इस्लामाबाद पुलिस ने धावा बोल दिया है. खबर है कि पार्लियामेंट लॉज में दबिश के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे विपक्ष के JUI-F के नेता सलाहुद्दीन अयूबी भी शामिल हैं.

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रसीद. -फाइल फोटो पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रसीद. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • सरकार का आरोप- जबरदस्ती लॉज में घुसे, जिसके बाद एक्शन लिया
  • विपक्ष का आरोप- इमरान सरकार लगातार धमकाने का काम कर रही है

इस्लामाबाद स्थित पार्लियामेंट लॉज में जबरदस्ती घुसने पर विपक्ष के नेता समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरकार का कहना है कि 50 से 60 लोग जबरदस्ती पार्लियामेंट लॉज में घुस गए. जानकारी के बाद पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. उधर, विपक्ष का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार लगातार उन्हें धमका रही है.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में JUI-F के नेता सलाहुद्दीन आयूबी भी शामिल है. इमरान सरकार का आरोप है कि JUI-F से जुड़े 70 कार्यकर्ता जबरदस्ती लॉज में घुस गए थे. जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. वहीं विपक्ष आरोप लगा रहा है कि इमरान सरकार उन्हें डराने और धमकाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

वहीं पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रसीद ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे. अब इनके पास 172 बंदे इक्ट्ठा नहीं हो रहे हैं. किसी को भी प्राइवेट मिलिशिया रखने की आजादी नहीं है. गृहमंत्री ने कहा कि ये 50 से 60 की संख्या में आ गए. हमने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. सलाहुद्दी शौक से थाने में बैठे हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement