Advertisement

तालिबान के इस कदम पर भड़का इस्लामिक देशों का संगठन OIC, कतर और यूएई भी हुए खफा

तालिबान ने शनिवार से घरेलू और विदेशी एनजीओ में महिलाओं को काम करने पर रोक लगा दी है. तालिबान के इस कदम पर इस्लामिक देशों के संगठन Organisation of Islamic Cooperation (OIC), कतर और यूएई ने जमकर आलोचना की है. कतर ने तालिबान को नसीहत देते हुए महिलाओं के अधिकार की सम्मान करने की सलाह दी है.

ओआईसी के महासचिव हिसेन ताहा (फोटोः रॉयटर्स) ओआईसी के महासचिव हिसेन ताहा (फोटोः रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

अफगानिस्तान में महिलाओं पर तालिबानी अत्याचार लगातार जारी है. शनिवार को भी अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने घरेलू और विदेशी एनजीओ को लेकर अनोखा फरमान जारी किया था. तालिबान ने एनजीओ में महिलाओं को काम करने पर रोक लगा दी है. तालिबान के इस कदम पर इस्लामिक देशों के संगठन OIC, कतर और यूएई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

इस्लामिक देशों के संगठन ओर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि तालिबान के इस कदम से अफगान महिलाओं के मौलिक अधिकारों को एक और गंभीर झटका लगा है.

Advertisement

ओआईसी के महासचिव हिसेन ताहा ने तालिबान के इस कदम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तालिबान का यह कदम प्रत्यक्ष रूप से अफगान महिलाओं के अधिकारों को और अधिक प्रभावित करने की मंशा को दर्शाता है. हिसेन ताहा ने तालिबान प्रशासन से महिलाओं के सामाजिक समावेशन और अफगानिस्तान में जरूरी अंतरराष्ट्रीय मानवीय सुरक्षा तंत्र को जारी रखने के लिए इस निर्णय पर फिर से विचार करने का आह्वान किया है.

कतर ने गहरी चिंता व्यक्त की

महिला कर्मचारियों को गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ काम करने से प्रतिबंधित करने के तालिबानी फैसले पर कतर ने गहरी चिंता व्यक्त की है. कतर ने तालिबान को नसीहत देते हुए महिलाओं के अधिकार की सम्मान करने की सलाह दी है. 

कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महिलाओं को भी काम चुनने और उसे करने का मानवीय अधिकार है. कतर ने तालिबान से अपने फैसले की समीक्षा करने का आह्वान किया है. कतर ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि वो महिलाओं को काम करने के अधिकार समेत सभी अधिकारों का समर्थन करता है.

Advertisement

यूएई ने दी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत लाना नुसेबीह (Lana Nusseibeh) ने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों में महिलाओं के काम करने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की निंदा की है.

राजदूत नुसेबीह ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे समय में जब अफगानिस्तान की दो-तिहाई आबादी को मानवीय सहायता की आवश्यकता है और छह मिलियन लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है. यह निर्णय देश में मानवीय राहत के प्रावधान को और बाधित करेगा और सबसे कमजोर लोगों को प्रभावित करेगा. जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी हो सकते हैं.

तालिबान का तुगलकी फरमान

महिलाओं के अधिकारों पर नकेल कसते हुए तालिबान ने शनिवार को एक तुगलकी फरमान जारी किया दिया था. तालिबान ने घरेलू और बाहरी एनजीओ में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही तालिबान ने एनजीओ को आदेश दिया था कि वो महिलाओं को भर्ती न करें. तालिबान ने आरोप लगाया था कि काम करने वाली महिलाएं इस्लामिक हेडस्कार्फ को सही तरीके से नहीं पहन रही थी.  

तीन एनजीओ ने काम करना किया बंद

तालिबान के इस तुगलकी फरमान के बाद तीन अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने पाकिस्तान में काम करना बंद कर दिया है. एक एनजीओ प्रमुख नील टर्नर ने कहा कि हमने सभी सांस्कृतिक मानदंडों का पालन किया है और हम महिला कर्मचारियों के बिना काम नहीं कर सकते हैं. 

Advertisement

महिलाओं के लिए यूनिवर्सिटी भी बैन

तालिबान ने 20 दिसंबर से सभी निजी और सरकारी विश्विद्यालयों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इससे पहले भी तालिबान ने फरमान जारी करते हुए कहा था कि पुरुषों के स्कूलों में महिलाएं व युवतियां नहीं पढ़ सकेंगी. तालिबान का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब तीन महीने पहले ही हजारों लड़कियों और महिलाओं ने यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा दी थी.

इस्लामिक देशों ने की थी आलोचना 

महिलाओं के लिए यूनिवर्सिटी बैन पर इस्लामिक देशों ने जमकर आलोचना की थी. तुर्की ने तालिबान के इस कदम को इस्लामिक भावना के खिलाफ बताया था. तुर्की ने कहा था कि इसका धर्म में कोई स्थान नहीं है. वहीं, कतर ने तालिबान के इस कदम पर निराशा और गहरी चिंता व्यक्त की थी. इस्लामिक देश सऊदी अरब ने बयान जारी करते हुए कहा था कि यह प्रतिबंध अफगानिस्तान की महिलाओं के अधिकारों का हनन करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement