Advertisement

आईएसआईएस ने ली वियना अटैक की जिम्मेदारी, जाहिर की शूटर की पहचान

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड दी लीवेंट (आईएसआईएस) ने कथित तौर पर मंगलवार को हुई वियना अटैक की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि ऑस्ट्रिया के वियना शहर में कल हुई इस आतंकी घटना में चार लोग मारे गए थे और कम से कम 22 घायल हो गए थे.

वियना में मंगलवार को हुई थी आतंकी घटना (फोटो: AFP) वियना में मंगलवार को हुई थी आतंकी घटना (फोटो: AFP)
गौरव सावंत/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:20 AM IST
  • ऑस्ट्रिया के वियना में मंगलवार को हुई थी आतंकी घटना
  • वियना अटैक में मारे गए चार लोग, 22 लोग हुए हैं घायल
  • आईएसआईएस ने ली वियना आतंकी हमले की जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड दी लीवेंट (आईएसआईएस) ने कथित तौर पर मंगलवार को हुई वियना अटैक की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि ऑस्ट्रिया के वियना शहर में कल हुई इस आतंकी घटना में चार लोग मारे गए थे और कम से कम 22 घायल हो गए थे.

आतंकवादी इस्लामी समूह से जुड़ी अमाक न्यूज एजेंसी ने कथित तौर पर एक बयान जारी किया है जिसमें उसने कहा है कि वियना अटैक का शूटर, जिसे उन्होंने अबु दुजाना अल-अबानी (अल्बानियाई) के तौर पर बताया, वह 'खिलाफत का सिपाही' था.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रियाई अधिकारियों ने अपराधियों की पहचान कुजतिम फेजजुलई के रूप में की, जो उत्तरी मैसेडोनिया का एक अल्बानियाई है. अप्रैल 2019 में सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने की इच्छा के चलते उसे 22 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उसी साल दिसंबर में उसे जल्द रिहाई भी मिल गई थी.

पीएम मोदी ने जताया था दुख

वियना में हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने इस हमले की निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वे ऑस्ट्रिया में हुए कायरना आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में भारत ऑस्ट्रिया के साथ है. हमारी संवेदनाएं इस हमले के पीड़ितों और परिवारों के साथ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement