Advertisement

इस्लामिक स्टेट समूह ने ली पाकिस्तान में बम विस्फोट की जिम्मेदारी, मारे गए थे 54 लोग

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) ने ली है. इस्लामिक स्टेट ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी इलाके के बाजौर जिले में बमबारी लोकतंत्र के उन रूपों के विरोध में है, जिसे समूह इस्लाम के खिलाफ मानता है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में विस्फोट में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. (सोर्स: रॉयटर्स) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में विस्फोट में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. (सोर्स: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:57 AM IST

पाकिस्तान में रविवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. इस समूह की एक अफगान शाखा ने बयान जारी किया है. इस आत्मघाती हमले में चुनावी रैली में करीब 54 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. ये हमला सबसे भयानक माना जा रहा है. 

बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले चुनावों से पहले सोमवार को एक राजनीतिक दल की सभा आयोजित की गई थी. इसमें आत्मघाती विस्फोट हो गया था. बड़ी संख्या में बच्चों की भी जान गई थी. अब खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट ने अपनी अमाक वेबसाइट पर एक पोस्ट किया है, इसमें एक बयान में हमले का दावा किया है. बयान में कहा गया कि हमलावर ने एक विस्फोटक जैकेट पहन रखा था. रैली के दौरान उसने खुद को बम धमाके से उड़ा लिया. 

Advertisement

रैली स्थल पर जमा थे एक हजार लोग

माना जा रहा है कि यह हमला इस्लामी समूहों के बीच विभाजन को दर्शाता है, जिनकी अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के जिले में मजबूत उपस्थिति है. जमीयत उलेमा इस्लाम पार्टी के अफगान और पाकिस्तानी तालिबान से संबंध हैं. पुलिस के अनुसार, चुनावों से पहले एक बाजार के पास रैली बुलाई गई थी. यहां टेंट लगा था और कम से कम 1,000 लोग जमा थे.

नारे के बीच हुआ विस्फोट

स्थानीय निवासी खान मोहम्मद ने कहा, नेताओं के आते ही लोग नारे लगाने लगे. वो तंबू के बाहर खड़ा था, तभी मैंने बम की जोरदार आवाज सुनी. मोहम्मद ने कहा कि उसने लोगों को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना और कुछ ही मिनटों बाद एम्बुलेंस आ गईं और घायलों को ले जाना शुरू कर दिया.

Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार बम धमाका, 44 लोगों की मौत, 150 घायल

पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया था कि खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट की गतिविधि संदिग्ध है. यह समूह पड़ोसी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में स्थित है. अफगान, तालिबान और अल-कायदा का प्रतिद्वंद्वी है. पाकिस्तान के सुरक्षा विश्लेषक महमूद शाह ने भी पहले कहा था कि पाकिस्तानी, तालिबान से अलग हुए गुट संभावित संदिग्ध हो सकते हैं. हालांकि समूह ने खुद को हमले की जिम्मेदारी से दूर रखा है.

पुलिस ने घायलों के दर्ज किए बयान

पाकिस्तानी सेना ने 2016 में जिले को आतंकवादियों से मुक्त घोषित किया था. यहां जमीयत उलेमा इस्लाम पार्टी का नेतृत्व कट्टरपंथी मौलवी और राजनेता फजलुर रहमान करते हैं. वे राजनीतिक रूप से ताकतवर माने जाते हैं. सोमवार को पुलिस ने जिले के प्रमुख शहर खार के एक अस्पताल में कुछ घायलों के बयान दर्ज किए हैं.

जिंदाबाद, जिंदाबाद, जिंदाबाद... फिर हुआ जोरदार धमाका, पाकिस्तान में ब्लास्ट का खौफनाक VIDEO

सोमवार को शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. सैकड़ों लोग ताबूतों के पीछे-पीछे मस्जिदों और खुले इलाकों में अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. फिर दफनाने के लिए पहाड़ियों में चले गए.

ब्लास्ट होते ही छाया गुबार, धुंध छटी बिखरे दिखे शव

Advertisement

भीड़ अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रही थी. इतने में मंच से गूंजा, हजरत मौलाना अब्दुल रशीद साहब... जिंदाबाद, जिंदाबाद.  ये धमाका ठीक उसी समय हुआ, जब भीड़ अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रही थी. एक पल में ही माहौल बदल गया. ब्लास्ट के बाद पूरे सभास्थल पर गुबार छा गया. धुंध-धूल के बीच किसी को कुछ समझ नहीं आया और जब ये धुंध छटी तो मौके पर लोगों को क्षत-विक्षत शव पड़े थे. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement