Advertisement

IS कर रहा है मोसूल विश्वविद्यालय की कैमिस्ट्री लैब का बम बनाने में इस्तेमाल

'द वाल स्ट्रीट जर्नल' ने अमेरिकी और इराकी सैन्य अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि इस्लामिक स्टेट विस्फोटक उपकरणों को बनाने और आतंकवादियों को उन्हें बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए पिछले साल से रसायनशास्त्र की इस प्रयोगशाला का इस्तेमाल कर रहा है.

मोसूल विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला ने इस्लामिक स्टेट की क्षमता बढ़ाई मोसूल विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला ने इस्लामिक स्टेट की क्षमता बढ़ाई
स्‍वपनल सोनल
  • वाशिंगटन,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

दुर्दांत आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट रसायन बमों और आत्मघाती वेस्ट समेत नई पीढ़ी के घातक विस्फोटकों को तैयार करने के लिए इराक के मोसूल विश्वविद्यालय की संपन्न रसायनशास्त्र प्रयोगशाला का इस्तेमाल कर रहा है.

'द वाल स्ट्रीट जर्नल' ने अमेरिकी और इराकी सैन्य अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि इस्लामिक स्टेट विस्फोटक उपकरणों को बनाने और आतंकवादियों को उन्हें बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए पिछले साल से रसायनशास्त्र की इस प्रयोगशाला का इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

इराक के शीर्ष विस्फोटक अधिकारी जनरल हातिम मागसोसी के हवाले से इसमें कहा गया है कि मोसूल विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला ने इराक में हमला करने की इस्लामिक स्टेट की क्षमता बढ़ाई है. प्रयोगशाला से बम बनाने की प्रौद्योगिकी अन्यत्र पहुंचती है, क्योंकि लड़ाके यह कौशल लेकर अपने गृह देश लौटते हैं.

विस्फोटकों में रासायनिक हथियार भी
खबर में इस्लामिक स्टेट से लोहा ले रहे इराकी सेना के जनरल और अन्य व अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इन हथियारों में पेरोक्साइड आधारित रसायन बम तथा ब्रशेल्स हमले और पेरिस हमले में उपयोग में लाए गए आत्मघाती बेल्ट जैसे उपकरण शामिल हैं. मागसोसी ने बताया कि इस प्रयोगशाला में बने अन्य बमों में नाइट्रेट आधारित विस्फोटक और रसायनिक हथियार शामिल हैं.

जनरल ने कहा कि मोसूल विश्वविद्यालय दुनिया में सबसे अच्छा इस्लामिक स्टेट अनुसंधान केंद्र है. उन्होंने कहा, 'प्रशिक्षु रक्का जाते और वर्तमान सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए फिर मोसूल विश्वविद्याल जाते हैं.' साल 2014 के ग्रीष्मकाल में जब इस्लामिक स्टेट ने मोसूल पर कब्जा किया था जब उसकी तबाही के केंद्रों में यह विश्वविद्यालय भी एक केंद्र बना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement