Advertisement

इस्लामिक स्टेट ने ली ईरान के सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी, ब्लास्ट में गई थी 103 लोगों की जान

ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास 3 जनवरी को सिलसिलेवार तरीके से दो ब्लास्ट हुए थे. इसमें 103 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

ईरान में हुए 2 बम धमाकों में 103 लोगों की जान चली गई थी (फोटो- रॉयटर्स) ईरान में हुए 2 बम धमाकों में 103 लोगों की जान चली गई थी (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास 3 जनवरी को सिलसिलेवार तरीके से दो ब्लास्ट हुए थे. इसमें 103 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. बता दें कि ईरान के करमान में कमांडर कासिम सुलेमानी की स्मृति में एक समारोह आयोजित किया गया था. इसी दौरान एक के बाद एक दो बम विस्फोट हुए. कासिम सुलेमानी 2020 में अमेरिकी ड्रोन अटैक में मारे गए थे. 

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक स्टेट ने अपने टेलीग्राम चैनलों पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान पोस्ट किया है. बम धमाकों में कम से कम 170 लोग घायल भी हुए हैं. 

ईरान में यह धमाके करमान शहर में साहेब अल-जमान मस्जिद के पास हुए हैं, जहां सुलेमानी की कब्र है और उनकी मौत की चौथी बरसी पर भारी संख्या में लोग जुटे थे. ईरान के करमान शहर में ईरानी सेना के पूर्व जनरल सुलेमानी की कब्र के पास पहला धमाका हुआ था. उसके बाद दूसरा धमाका हुआ. ईरान की समाचार एजेंसी के मुताबिक बमों से भरे दो बैगों में विस्फोट हुआ था. रिमोट कंट्रोल के जरिए ब्लास्ट किए गए थे.

इन विस्फोटों के बाद मौके पर भगदड़ मच गई थी. बताया जा रहा है कि भगदड़ मचने की वजह से कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पर कई गैस कंटेनरों में विस्फोट हुआ था. लेकिन स्थानीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

पूर्व जनरल सुलेमानी की 3 जनवरी 2020 को बगदाद हवाईअड्डे पर अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी. ईरान में सुलेमानी एक कद्दावर शख्सियत थे. उन्हें ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के बाद देश का दूसरा सबसे ताकतवर शख्स माना जाता था. वह ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की फॉरेन ऑपरेशन ब्रांच कुद्स फोर्स के कमांडर थे. वह ईरान के खुफिया मिशनों से जुड़े हुए थे.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement