Advertisement

'कायरतापूर्ण हत्या का जवाब....', हानिया की मौत पर भड़का हमास, इजरायल को दी ऐसी धमकी!

मंगलवार को हमास प्रमुख इस्माइल हानिया इरान में दिखे थे. वो नए राष्ट्रपति पेजेश्कियान के पद ग्रहण समारोह में शामिल हुए और ईरान के सुप्रीम लीडर से भी मिले थे. इसके कुछ घंटों बाद ही बुधवार तड़के उनकी हत्या कर दी गई है जिसके लिए हमास ने इजरायल को जिम्मेदार बताया है.

इजरायल ने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया है (Photo- Reuters) इजरायल ने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

इजरायल ने बुधवार तड़के हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को मार गिराया है. हमास चीफ को ईरान की राजधानी तेहरान में मारा गया जिसकी पुष्टि हमास ने की है. हमास ने एक बयान जारी कर कहा है कि 'विश्वासघाती इजरायली हमले' में तेहरान में फिलिस्तीनी समूह के पोलित ब्यूरो प्रमुख की मौत हो गई है. हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के पद ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान आए थे.

Advertisement

हमास पोलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य मोउसा अबू मरजूक ने कहा कि हानिया की मौत का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस्माइल हानिया की 'कायरतापूर्ण' हत्या का जवाब दिया जाएगा.

कतर में रह रहे हानिया मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान के पद ग्रहण समारोह में दिखे थे. ईरानी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान हानिया ने हमास और फिलिस्तीन को समर्थन के लिए ईरान का आभार जताया था. तेहरान में अपने आवास पर इजरायली हमले में मारे जाने से कुछ घंटे पहले वो ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई से भी मिले थे.

ईरान के इस्लामिक रिवोल्युशनरी गार्ड कोर (IRGC) ने कहा है कि हानिया के साथ उनके बॉडीगार्ड भी मारे गए हैं. बुधवार तड़के एक बयान में IRGC ने कहा कि हमास चीफ इस्माइल हानिया और उनका एक बॉडीगार्ड तेहरान स्थित उनके आवास पर एक हमले में मारे गए हैं.

Advertisement

बयान में कहा गया कि हमला बुधवार तड़के हुआ और हमले के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति ने की हत्या की निंदा

फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास चीफ की हत्या की निंदा की है और इसे 'कायरतापूर्ण हरकत' करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस्माइल हानिया की हत्या करना बेहद 'खतरनाक प्रगति' है.

क्या बोला इजरायल?

इजरायल के हेरिटेज मंत्री अमिचाय एलियाहू ने हानिया की हत्या की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'दुनिया को इस गंदगी से साफ करने का यही सही तरीका है. अब कोई काल्पनिक शांति या आत्मसमर्पण समझौता नहीं होगा...ऐसे लोगों के लिए कोई दया नहीं दिखाई जाएगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'जो मजबूत हाथ उन पर हमला करेगा वह शांति और थोड़ा आराम लाएगा और शांति चाहने वालों के साथ शांति से रहने की हमारी क्षमता को मजबूत करेगा. हानिया की मौत दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाती है.'

अमेरिकी सांसद माइक वाल्ट्ज ने हानिया की मौत पर कहा है कि वो हमास का आतंकी चेहरा थे जिन्हें ईरान भी नहीं बचा सका. एक्स पर माइक ने लिखा, 'हानिया हमास का आतंकी चेहरा थे. वो इंसान अयातुल्ला के साथ मेलजोल रखता था, कतर और तुर्की के लक्जरी होटलों में दरबार लगाता है.'

Advertisement

अमेरिकी सांसद ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'वैसे, उन्होंने गाजा में जहां लोग गरीबी में जी रहे हैं, वहां माल की तस्करी करके अरबों डॉलर की हेराफेरी की. यहां तक ​​कि आईआरजीसी भी उनकी रक्षा नहीं कर सकी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement