Advertisement

'इजरायली हमले का मकसद पूरा, ईरान को हुआ बड़ा नुकसान..', बोले PM बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हालिया हवाई हमले के सफल करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि इस हमले में ईरान को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन ईरानी शासन ने इससे इनकार किया था. उधर ईरानी सुप्रीम लीडर ने भी कहा है कि इजरायली हमले को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया जाना चाहिए और इसे एक छोटा हमले की तरह भी नहीं आंका जाना चाहिए.

इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए गए एयर स्ट्राइक को सफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमले का जो भी उद्देश्य था वो पूरा हुआ. बीते दिनों इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया था. इस हमले में ईरानी सेना के कम से कम चार जवान मारे गए थे. ईरान ने हमले पर कहा कि उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इजरायली पीएम को इसका खंडन करना पड़ा है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक अहम सफलता के रूप में पेश किया और कहा कि इस ऑपरेशन ने इजराइल की सुरक्षा और फ्यूचर की रणनीति को मजबूती दी है. उन्होंने कहा कि हमला ईरान के उन ठिकानों पर केंद्रित था जो इजरायल की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बन रहे थे.

यह भी पढ़ें: इजरायली अटैक में चौपट हो गया ईरान के एयर डिफेंस का रडार सिस्टम! ईरानी एयर स्पेस की सिक्योरिटी को गंभीर चुनौती

इजरायली हमले से मिडिल ईस्ट में बढ़ी चिंता

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला मध्य पूर्व में अस्थिरता को और बढ़ा सकता है. हालांकि, नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि यह ऑपरेशन केवल आत्मरक्षा के उद्देश्य से किया गया था. उन्होंने अपने विदेशी सहयोगियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि इजरायल अपनी रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा.

Advertisement

ईरान ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे क्षेत्रीय शांति के खिलाफ बताया है और आरोप लगाया है कि इजराइल इस तरह के हमलों से क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ावा दे रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो यह हालिया घटनाक्रम इजराइल और ईरान के बीच लंबी अवधि से चली आ रही रणनीतिक लड़ाई का सिर्फ एक हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका की चेतावनी, तेहरान में मीटिंग पर मीटिंग... ईरान में इजरायली अटैक के बाद क्या-क्या हुआ?

इजरायली स्ट्राइक पर सुप्रीम लीडर क्या बोले?

ईरानी मीडिया के मुताबिक, सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को कहा कि इजरायल के हमले के प्रभाव को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जाना चाहिए या कम करके नहीं आंका जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "इस दुष्ट कृत्य को बढ़ा-चढ़ाकर बताना गलत है, लेकिन ध्यान दें, इसे वास्तविकता से छोटा दिखाना, यह कहना कि 'यह कुछ खास नहीं था, यह बस हो गया' भी गलत है."

ईरान के विदेश मंत्रालय ने हमलों को "अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन" बताया और कहा कि देश बाहरी हमलों के खिलाफ खुद की रक्षा करने का हकदार और बाध्य है." हालांकि, इसने यह भी कहा कि यह "क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement