Advertisement

बाथरूम, बेडरूम, पानी की मशीन, हथियारों का जखीरा... इजरायली सेना के ऑपरेशन में हमास की सुरंगों में क्या-क्या मिला

इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में हमास की अंडरग्राउंड सुरंगों में अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ. आईडीएफ द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़ाके किस तरह सुरंगों में बने छोटे-छोटे कमरों में रहते थे.

इजरायली सेना का अंडरग्राउंड ऑपरेशन (फाइल फोटो) इजरायली सेना का अंडरग्राउंड ऑपरेशन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

फिलिस्तीन की गाजा पट्टी से हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए इजरायल की सेना अंडरग्राउंड सुरंगों की छानबीन कर रही है. हाल में इजरायली सेना ने अंडरग्राउंड टनल का नया वीडियो रिलीज किया है. इजरायली सेना ने वीडियो में बताया कि हमास के लड़ाके अंडरग्राउंड रहकर किस तरह इजरायल को नुकसान पहुंचा रहे थे.  

वीडियो में सफेद टाइल्स लगी सुरंग का एक हिस्सा, साथ ही एक बुनियादी शॉवर, शौचालय और सिंक के साथ डिजाइन किया गया बाथरूम और कोने की मेज और बेंच के साथ एक रूम दिखाया गया है. इसके अलावा सुरंग में पीने के पानी की मशीन और हथियारों का जखीरा था.  

Advertisement

आईडीएफ ने ट्वीट किया , "दर्जनों मीटर गहरा, अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर दो मंजिल में बना हुआ, जिसमें एक सुरंग नेटवर्क था, जिसका उपयोग युद्ध और हमास के लड़ाके आवाजाही के लिए करते थे. यह नेटवर्क हमास के उत्तरी ब्रिगेड के कमांडर अहमद अंडूर के घर तक जाने वाले शाफ्ट तक जुड़ा हुआ था." 

इस बीच हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए, जिसने एक शरणार्थी शिविर में कई घरों को निशाना बनाया.  

संयुक्त राष्ट्र में क्या हुआ?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा को बड़े पैमाने पर मदद करने के प्रस्ताव का समर्थन किया, लेकिन युद्ध विराम का नहीं. अमेरिका ने इस बार वीटो का प्रयोग नहीं किया लेकिन 15 सदस्यीय परिषद को संयुक्त अरब अमीरात द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को अपनाने की अनुमति देने से परहेज किया. रूस ने इसमें भाग नहीं लिया क्योंकि उसने प्रारंभिक मसौदे का समर्थन किया था, जिसमें मदद की पहुंच की इजाजत देने के लिए शत्रुता की तत्काल और स्थायी समाप्ति का आह्वान किया था. 

Advertisement

IDF ने बरामद किए 5 बंधकों के शव

इससे पहले रविवार को IDF ने बताया था कि इसी महीने एक ऑपरेशन के दौरान हमास की लंबी टनल में इजरायल के पांच बंधकों का शव मिला था. आईडीएफ ने कहा कि उसने गाजा की उत्तरी पट्टी में हमास के भूमिगत कमांड सेंटर को नष्ट कर दिया गया है. 

हमास के लड़ाकों ने की थी 1200 लोगों की हत्या  

बता दें कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर सबसे बड़ा हमला किया था, इस हमले में लड़ाकों ने इजरायल के करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके अलावा 240 होस्टेज को बंधक भी बना लिया था, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. इनमें से कई बंधकों को रिलीज कर दिया गया है, जबकि कई के शव भी बरामद हो चुके हैं. वहीं इस युद्ध में अबतक गाजा में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement