Advertisement

लेबनान के बेरूत में इजरायली सेना की बमबारी, 7 बच्चों सहित 23 लोगों की मौत

Israel and Hezbollah War: इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के नजदीक एक गांव पर बमबारी की है. इस हमले में 7 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गए. इजरायल और लेबनान के हिज्बुल्लाह के बीच भारी बमबारी का दौर जारी है.

इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के नजदीक एक गांव पर बमबारी की है. इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के नजदीक एक गांव पर बमबारी की है.
aajtak.in
  • बेरूत ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के नजदीक एक गांव पर बमबारी की है. इस हमले में 7 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गए. इजरायल और लेबनान के हिज्बुल्लाह के बीच भारी बमबारी का दौर जारी है. आईडीएफ लेबनान के अंदर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है. हिज्बुल्लाह भी जवाबी कार्रवाई के तहत इजरायली सीमा में रॉकेट और मिसाइलें दाग रहा है.

Advertisement

लेबनान के बेरूत के उत्तर में मौजूद अलमत गांव में हुए इजरायली हमले में कई घरों और बुनियादी ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है. इजरायल का कहना है कि उसने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमला किया. लेकिन लेबनान की सरकार का कहना है कि अलमत गांव में हिज्बुल्लाह का कोई ठिकाना नहीं था और ना ही यहां कोई उसका सदस्य रहता था. इस गांव में मारे गए और घायल हुए सभी आम लोग हैं.

इससे पहले बीते रविवार-शनिवार को भी इजरायली वायुसेना ने लेबनान पर भीषण हवाई हमले किए. दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के अलग-अलग इलाकों में हुए इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. इस दौरान इजरायली विमानों ने राजधानी बेरूत से लेकर बंदरगाह सिटी टायर तक हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद बेरूत की आसमान में आग की ऊंची-ऊंची लपटे और धुएं का गुबार देखा गया.

Advertisement

स्थानीय मीडिया के मुताबिक टायर सिटी में हुए हमले में कम से कम सात लेबनानियों की मौत हो गई, जबकि 46 से ज्यादा घायल हो गए. मरने वालों में पांच सगे भाई-बहन शामिल थे, जिनमें से तीन बहरे और गुगें थे. एक स्थानीय निवासी मोहम्मद मेकदाद ने कहा, ''सीमा पर जो लोग लड़ रहे हैं, वे असली मर्द हैं. हम उनकी तुलना में कुछ भी नहीं हैं. उन्हें लड़ाई जारी रखनी चाहिए. हम उनका समर्थन करेंगे.''

इस हमले के जवाब में लेबनान के हिज्बुल्लाह ने इजरायली सीमा में दर्जनों रॉकेट दागे. पिछले साल अक्टूबर में इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद से ही इजरायल और हिज्बुल्लाह में संघर्ष जारी है. इस लड़ाई में जहां अबतक 3100 से ज्यादा लेबनानी मारे जा चुके हैं. 14 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं. इस लड़ाई में इजरायल को भी अच्छा-खासा नुकसान हुआ है. उसके कई सैनिक शहीद हो चुके हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement