Advertisement

Omicron की दहशत के बीच इजराइल में florona का पहला केस मिला: रिपोर्ट

दुनियाभर में कोरोना और ओमिक्रॉन ने दहशत मचा रखी है. इसी बीच इजराइल में florona का पहला केस मिला है. फ्लोरोना COVID-19 और इन्फ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है. यह जानकारी अरब न्यूज ने गुरुवार को दी.

Israel में शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की चौथी डोज को मंजूरी दी गई है. (फोटो- पीटीआई) Israel में शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की चौथी डोज को मंजूरी दी गई है. (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • यरुशलम,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • फ्लोरोना COVID-19 और इन्फ्लूएंजा (फ्लू) का डबल इंफेक्शन है
  • इजराइल में कोरोना भी तेजी से बढ़ रहा

दुनियाभर में कोरोना और ओमिक्रॉन ने दहशत मचा रखी है. इसी बीच इजराइल में florona का पहला केस मिला है. फ्लोरोना COVID-19 और इन्फ्लूएंजा (फ्लू) का डबल इंफेक्शन है. यह जानकारी अरब न्यूज ने गुरुवार को दी. 

इसी बीच, इजराइल में शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ चौथी बूस्टर डोज को अनुमति दी गई है. यह कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी को लगाई जाएगी. 

Advertisement

चार महीने पहले लगी थी तीसरी डोज

इजराइली मीडिया के मुताबिक, यहां चार महीने पहले कोरोना की वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज दी गई थी. हालांकि, अब जब ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, तो यहां की सरकार ने कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी को चौथी बूस्टर डोज देने की अनुमति दे दी है. 

इजराइल में एक दिन में 5000 केस मिले

इजराइल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां गुरुवार को कोरोना वायरस के 5000 केस सामने आए हैं. ऐसे में शुक्रवार को इजराइली सरकार ने वृद्ध मरीजों और कमजोर इम्युनिटी वाली आबादी को वैक्सीन की एक और डोज की अनुमति दी है. मंत्रालय के मुताबिक, इससे मरीजों में संक्रमण की दर और जान जाने का जोखिम कम होगा. 

इजराइल में अब तक कोरोना के 1,380,053 केस सामने आ चुके हैं. यहां अब तक महामारी में 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 1,349,030 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी 22 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement