
हमास की तरफ से रिहा किए गए तीन बंधकों में 52 वर्षीय एली शाराबी भी शामिल हैं. उन्हें हमास ने शनिवार को 491 दिनों की कैद के बाद रिहा किया. वह अब एक भावनात्मक संघर्ष से जूझ रहे हैं. रिहाई के बाद, उन्होंने इजरायली सैनिकों से कहा कि वे अपनी पत्नी और दो बेटियों से मिलने के लिए उत्सुक हैं. शाराबी को इस दुखद सच्चाई का पता नहीं था कि उनकी ब्रिटिश मूल की पत्नी ली एन और उनकी बेटियां नोया और येहल की 7 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी.
जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था तब, हमास लड़ाकों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर भी अटैक किया था और शाराबी का अपहरण कर उन्हें गाजा ले गए थे. रिहाई के बाद, हमास ने शाराबी को उनके भाई योसी की मौत के बारे में बताया, जिन्हें भी बंधक बना लिया गया था.
यह भी पढ़ें: गाजा पर ट्रंप के टेकओवर प्लान के बीच मिस्र ने इमरजेंसी में बुलाई अरब समिट, जानें पूरा एजेंडा
भाई-बहनों से मिले एली शाराबी
गाजा सीमा पर रेड क्रॉस को सौंपे जाने के बाद शाराबी अपने भाई-बहनों से मिले. वे कमजोर हालत में थे. उनके बहनोई स्टीव ब्रिसले दक्षिण वेल्स के ब्रिजेंड में रहते हैं. उन्होंने उनकी रिहाई पर खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी सेहत पर असर पड़ा है. उन्होंने बीबीसी को बताया कि शाराबी की रिहाई पर वह "भावनाओं का पूरा पेंडुलम - खुशी और राहत से लेकर दिल के दर्द और बीच में सब कुछ" महसूस कर रहे हैं.
21 बंधकों की हुई रिहाई, 183 फिलिस्तीनी भी रिहा किए गए!
इजराइल ने शनिवार को देश और हमास के बीच हुए संघर्षविराम समझौते के हिस्से के रूप में अपनी जेलों से 183 फिलिस्तीनियों को रिहा किया. तब से, 16 इजरायली और 5 थाई बंधक रिहा किए जा चुके हैं और 583 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहाई मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए नेतन्याहू को एक पल में कैसे मनाया? सामने आई सच्चाई
गाजा में अब दूसरे चरण के प्लान पर चर्चा तेज
युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण पर काम शुरू हो गया है, जिसका उद्देश्य लगभग 60 पुरुष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना और गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करना है, और इजरायली टीम के शनिवार को दोहा के लिए रवाना भी हुई है, जहां अगले चरण की बातचीत होगी.