Advertisement

'पत्नी और बेटियों के पास लौटने की खुशी थी...' कैद से रिहा इजरायली बंधक को नहीं पता था कि हमास ने उन्हें मार डाला

एली शाराबी 491 दिनों तक हमास के बंधक रहे. उन्हें हमास ने रिहा कर दिया है, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि उनकी पत्नी और बेटियां हमास हमले में मारी गई हैं. परिवार उनकी कमजोरी को लेकर चिंतित है. रिहाई की बाद अब वह भावनात्मक संघर्ष से जूझ रहे हैं.

एली शाराबी को हमास ने किया रिहा एली शाराबी को हमास ने किया रिहा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

हमास की तरफ से रिहा किए गए तीन बंधकों में 52 वर्षीय एली शाराबी भी शामिल हैं. उन्हें हमास ने शनिवार को 491 दिनों की कैद के बाद रिहा किया. वह अब एक भावनात्मक संघर्ष से जूझ रहे हैं. रिहाई के बाद, उन्होंने इजरायली सैनिकों से कहा कि वे अपनी पत्नी और दो बेटियों से मिलने के लिए उत्सुक हैं. शाराबी को इस दुखद सच्चाई का पता नहीं था कि उनकी ब्रिटिश मूल की पत्नी ली एन और उनकी बेटियां नोया और येहल की 7 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था तब, हमास लड़ाकों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर भी अटैक किया था और शाराबी का अपहरण कर उन्हें गाजा ले गए थे. रिहाई के बाद, हमास ने शाराबी को उनके भाई योसी की मौत के बारे में बताया, जिन्हें भी बंधक बना लिया गया था.

यह भी पढ़ें: गाजा पर ट्रंप के टेकओवर प्लान के बीच मिस्र ने इमरजेंसी में बुलाई अरब समिट, जानें पूरा एजेंडा

भाई-बहनों से मिले एली शाराबी

गाजा सीमा पर रेड क्रॉस को सौंपे जाने के बाद शाराबी अपने भाई-बहनों से मिले. वे कमजोर हालत में थे. उनके बहनोई स्टीव ब्रिसले दक्षिण वेल्स के ब्रिजेंड में रहते हैं. उन्होंने उनकी रिहाई पर खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी सेहत पर असर पड़ा है. उन्होंने बीबीसी को बताया कि शाराबी की रिहाई पर वह "भावनाओं का पूरा पेंडुलम - खुशी और राहत से लेकर दिल के दर्द और बीच में सब कुछ" महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

21 बंधकों की हुई रिहाई, 183 फिलिस्तीनी भी रिहा किए गए!

इजराइल ने शनिवार को देश और हमास के बीच हुए संघर्षविराम समझौते के हिस्से के रूप में अपनी जेलों से 183 फिलिस्तीनियों को रिहा किया. तब से, 16 इजरायली और 5 थाई बंधक रिहा किए जा चुके हैं और 583 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहाई मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए नेतन्याहू को एक पल में कैसे मनाया? सामने आई सच्चाई

गाजा में अब दूसरे चरण के प्लान पर चर्चा तेज

युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण पर काम शुरू हो गया है, जिसका उद्देश्य लगभग 60 पुरुष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना और गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करना है, और इजरायली टीम के शनिवार को दोहा के लिए रवाना भी हुई है, जहां अगले चरण की बातचीत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement