Advertisement

Israel Hamas War: गाजा पट्टी से 300 किलोमीटर दूर लेबनान में रची गई थी इजरायल पर हमले की साजिश

Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि जमान मेहदी ने हमास के साथ इजरायल के संघर्ष को लेकर ईरान को फटकार लगाई है. मेहदी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचसी) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह युद्ध का तथाकथित घोषणापत्र और आम नागरिकों और उनकी संपत्तियों पर हमले परेशान करने वाले हैं. हम ऐसी स्थिति में इंसानी जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

इजरायल और हमास की जंग में तबाही इजरायल और हमास की जंग में तबाही
अशरफ वानी/गौरव सावंत/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

Israel Hamas War: इजरायल और हमास की जंग ने पूरी दुनिया को एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति में डाल दिया है. इस जंग में मरने वालों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया है जिनमें इजरायली सैनिकों की संख्या 115 बताई जा रही है. हमास ने बेशक इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है लेकिन क्या इजरायल पर हमले की यह रणनीति लेबनान में तैयार की गई थी?

Advertisement

इजरायल का दावा है कि हमास के हमले की यह साजिश लेबनान के बेरूत में रची गई थी. इतना ही नहीं इजरायल पर हमले के लिए हथियारों की खेप और सभी साजोसामान लेबनान से सप्लाई किया गया था. बाद में हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे. 

इजरायल और हमास की इस जंग के बीच Aaj Tak की टीम ग्राउंड जीरो पर हैं और वहां से पल-पल की जानकारी मुहैया करा रही है. सीरिया और लीबिया की सीमा पर मौजूद आज तक के संवाददाता ने बताया कि लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह की तरफ से इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं. इजरायल भी जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं. गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर स्थिति काफी तनावपूर्ण है. 

लेबनान की सड़कों पर हमास और हिजबुल्लाह के झंडों की भरमार

Advertisement

लेबनान की सड़कें हमास और हिजबुल्लाह के झंडों से पटी पड़ी हैं. हिजबुल्लाह खुलकर हमास के समर्थन में आगे आया है और इजरायल पर हमले कर रहा है. लेबनान में हिजबुल्लाह को ईरान सरकार का पूरा समर्थन है. हिजबुल्लाह के 50000 लड़ाके एक्टिव माने जा रहे हैं जो इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास को मिटाने के लिए इजरायल का Triple Attack, कहा- पानी नहीं मांग पाएगा!

बता दें कि शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया. इसके अलावा, इजरायल के पांच सैनिकों का अपहरण कर लिया. हमलों में करीब 5 की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. इसके जवाब में इजरायल ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

 ये भी पढ़ें: हमास की खूंखार ब्रिगेड 'अल कासिम' की खौफनाक दास्तान, जिसने इजरायल को दहला दिया

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू साफ कह चुके हैं कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा है. दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement