Advertisement

गाजा में भयावह हालात, कई इलाकों की बिजली काटी, बड़े हमले की तैयारी में हमास... इजरायल अटैक के 10 बड़े अपडेट्स

इजरायल के डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में 400 से अधिक लोगों को मार गिराया है. दर्जनों आतंकियों को बंधक बना लिया है. गाजा में कई आवासीय इमारतों को मलबे में तब्दील कर दिया है. जिसमें वतन टॉवर, अल-अक्लौक टॉवर और मटर आवासीय भवन शामिल हैं. गाजा में कई इलाकों में बिजली काट दी गई है.

इजरायल ने गाजा पर भीषण बमबारी की है, इससे कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं (फोटो- रॉयटर्स) इजरायल ने गाजा पर भीषण बमबारी की है, इससे कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

तेज धमाकों की आवाज, फिजाओं में घुली बारूद की गंध, खतरे का इशारा करते सायरनों का शोर, चारों ओर मची चीख-पुकार, ताश के पत्तों की तरह भराभराकर गिरती बिल्डिंग्स, जान बचाकर भागती महिलाएं और बच्चे... ये मंजर है गाजा पट्टी का. जहां इजराइल की ओर से भारी बॉमबार्डिंग की जा रही है. इजरायल की सेना के हमले में गाजा पट्टी में 400 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 

Advertisement

इजरायल के डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में 400 से अधिक लोगों को मार गिराया है. हमने दर्जनों आतंकियों को बंधक बना लिया है. कफ़र अज़ा में भीषण बमबारी की गई है. जहां आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी. आईडीएफ का कहना है कि बॉर्डर पर हमारी गश्त जारी है. आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हमने पूरी रात कार्रवाई की है. हमारे सुरक्षाबलों ने सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया है. किबुत्ज़ कफ़र गाज़ा में लड़ाई चल रही है. 

1- गाजा में इजरायल की एयरस्ट्राइक से भारी तबाही

गाजा में तबाही का आलम कुछ ऐसा है कि फिलिस्तीन के NGO फ़िलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (PRC) के प्रवक्ता नेबल फ़ारसाख ने अल जज़ीरा को बताया कि उनकी मेडिकल टीमें गाजा में बहुत बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही हैं. गाजा में मानवीय स्थिति खराब हो गई है, बिजली काट दी गई है. लिहाजा बिजली से चलने वाले चिकित्सा उपकरण बंद हो गए हैं. हमारे तीन पैरामेडिक्स घायल हो गए हैं, एक स्वयंसेवक की हालत गंभीर है. हमारी एक एम्बुलेंस और हॉस्पिटल भी तबाह हो गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारी चिकित्सा टीमें गाजा में तनाव बढ़ने के कारण घायल लोगों की देखभाल के लिए सुरक्षित रूप से पहुंचने में बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवीय समुदाय से ह्यूमन कॉरिडोर खोलने का आह्वान किया है, ताकि उनके जैसे NGO सुरक्षित रूप से गाजा पट्टी में लोगों की मदद करने के लिए पहुंच सकें.

Advertisement

2- IDF की नेवी ने 5 आतंकी पकड़े

IDF ने बताया कि हमारी नेवी ने इजरायली क्षेत्र में ज़िकिम बीच पर छिपे 5 आतंकियों की पहचान की है. उन्होंने आतंकियों को निशाना बनाया और नागरिक इलाकों में उनकी घुसपैठ रोक दी. साथ ही कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम घुसपैठ कर आए सभी आतंकवादियों को ढूंढ नहीं लेते और उन्हें जड़ से खत्म नहीं कर देते.

3-  हमास के हमले में 300 इजरायलियों की मौत

शनिवार की सुबह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर अटैक किया था. इस हमले में 300 इजरायलियों के मारे जाने की खबर है. इस हमले का पलटवार करते हुए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. इसके बाद इजरायल के डिफेंस फोस ने हमास के खिलाफ तीन तरफा मोर्चा खोल दिया है. इजरायल के हमले ने गाजा में भीषण तबाही मचाई है. यहां कई बिल्डिंग्स को तबाह कर दिया है. इमारतें मलबे का ढेर बन गई हैं. 

4- इजरायली सेना 7 इलाकों में फिलिस्तीनियों से लड रही

इज़राइल ने कहा कि हमने सेडरोट पुलिस स्टेशन पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है, ये वही जगह है, ये दक्षिणी इज़राइली शहरों में से एक है, जहां फिलिस्तीनी लड़ाके आसानी से घुस गए थे. वहीं, इजरायली सेना 7 इलाकों में फिलिस्तीनियों के साथ संघर्ष कर रही है.

Advertisement

5- गाजा के आवासीय इलाकों में हमले

इजरायली हवाई हमलों ने गाजा में कई आवासीय इमारतों को मलबे में तब्दील कर दिया है. जिसमें गाजा शहर में वतन टॉवर, अल-अक्लौक टॉवर और मटर आवासीय भवन शामिल हैं. हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज न्यूयॉर्क में शाम 7 बजे एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.

6- अबतक 256 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की इजरायली गोलाबारी में गाजा में कम से कम 256 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 1,788 घायल हुए हैं. वहीं इजरायल के 300 लोगों की हमास के हमले में मौत हुई है, जबकि 1,600 घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि दोनों पक्षों में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

7- लेबनान के हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बरसाए बम

इजरायल-हमास की जंग में लेबनान के हिजबुल्लाह की एंट्री भी हो गई है. हिजबुल्लाह ने रविवार को दक्षिणी लेबनान से इजरायल पर मोर्टर और गोलाबारी की है. इसमे शेबा फार्म्स में स्थित एक इजरायली सैन्य चौकी को निशाना बनाया है. हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की सीमा मेंहिजबुल्लाह की एक चौकी पर हमला किया है.

8-  फिलिस्तीनियों का इजराइल के सैन्य ठिकाने पर कब्जा

Advertisement

हमास ने दावा किया है कि फिलिस्तीन लड़ाकों ने 26 इजरायली सैनिकों में से एक डिवीजन प्रमुख और सेना प्रमुख को मार गिराया है. हमास की सैन्य शाखा ने दावा किया है कि शनिवार को एक प्रमुख इजरायली सैन्य अड्डे पर हमला करने के बाद फिलिस्तीनी लड़ाके गाजा लौट आए हैं. इजरायली सेना के नियंत्रण हासिल करने से पहले 10 घंटे के लिए फिलिस्तीनियों ने बेस पर कब्जा कर लिया था.

9-  नेतन्याहू ने लिया युद्ध का जायजा

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री गैलेंट, चीफ ऑफ स्टाफ और डिफेंस फोर्स के वरिष्ठ सदस्यों के साथ करिया में स्थिति का आकलन किया. वहीं इजरायल ने चेतावनी दी है कि गाजा बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को 24 घंटे के भीतर हटा दिया जाए. इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हैगारी ने कहा कि हम हर शहर तक तब तक पहुंचेंगे, जब तक कि हम इजरायल के मापदंडों के अनुसार हर आतंकवादी को मार नहीं देते.

10-  हमास की इजरायल पर बड़े अटैक की तैयारी

आतंकी संगठन हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड को इजरायल में सडेरोट की बस्ती पर 100 मिसाइलों के साथ एक बड़े हमले का निर्देश दिया है. अल जज़ीरा ने हमास के वरिष्ठ प्रवक्ता ओसामा हमदान के हवाले से बताया कि हम नागरिकों पर हमला नहीं कर रहे हैं. जबकि एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसे अधिकार समूहों ने बताया है कि हमास द्वारा इजरायली नागरिकों की हत्या की गई थी. हमदान ने कहा कि आपको बाहर से आकर बसने वालों और नागरिकों के बीच अंतर करना होगा. बसने वालों ने फ़िलिस्तीनियों पर हमला किया. यह पूछे जाने पर कि क्या दक्षिणी इज़राइल में नागरिकों को भी बाहरी निवासी माना जाता है, हमदान ने कहा कि हर कोई जानता है कि वहां बस्तियां हैं. हम जानबूझकर नागरिकों को निशाना नहीं बना रहे हैं. हमने घोषणा की है कि बाहर से आकर बसे हुए लोग कब्जे का हिस्सा हैं और सशस्त्र इजरायली बल का हिस्सा हैं. वे नागरिक नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement