Advertisement

इजरायल के हमले में तबाह हुईं गाजा की इतनी मस्जिदें, बन गईं खंडहर

हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इजरायल ने हमास के हमले की जवाबी कार्रवाई में गाजा पर भारी गोलीबारी की है और बिजली, पानी की आपूर्ति भी रोक दी है. इजरायल के हमले में गाजा की कई मस्जिदें भी गिर गई हैं.

इजरायल के हमले में तबाह हुई मस्जिद (Photo-Middle East Monitor) इजरायल के हमले में तबाह हुई मस्जिद (Photo-Middle East Monitor)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

शनिवार को शुरू हुई हमास-इजरायल की लड़ाई ने मध्य-पूर्व में भूचाल ला दिया है. हमास के इजरायल पर हमले से शुरू हुई इस जंग में अब इजरायल हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इन हमलों के कारण गाजा पट्टी में अब तक सात मस्जिद जमींदोज हो गई हैं. इजरायल के रॉकेट हमले में सेंट्रल गाजा में स्थित अल अब्बास मस्जिद भी गिर गई है. 

Advertisement

तुर्की की सरकारी न्यूज एजेंसी अनादोलु एजेंसी के मुताबिक, इजरायल ने इससे पहले गाजा की अल-सूसी, अल-यारमौक, अल-अमीन मुहम्मद, अहमद यासीन, अल-हबीब मोहम्मद और अल-गरबी मस्जिदों पर भी हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है.

गाजा स्थित फिलिस्तीन के आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल पर अपने हमलो को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड नाम दिया है. हमास का कहना है कि इजरायल पर उसका यह हमला पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद पर इजरायली बलों की छापेमारी और हिंसा का बदला है.

जवाबी कार्रवाई में, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन शुरू किया है.

इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लड़ाई में कम से कम 800 इजरायली मारे गए हैं और 2,300 से अधिक अन्य घायल हुए हैं. वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमले में 560 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और 2,900 से अधिक घायल हुए हैं.

Advertisement

हमले के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था इजरायल

हमास ने अचानक से इजरायल पर हमला कर दिया जिसके लिए इजरायल बिल्कुल भी तैयार नहीं था. पिछले 50 से अधिक सालों में हमास ने इजरायल पर कई हमले किए हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब हमास के आतंकी इजरायल के शहरों में घुस गए और वहां जमकर खून-खराबा किया.

हमास आतंकियों ने इजरायली नागरिकों को उनके घर से अगवा कर बंदी बना लिया, उनकी हत्याएं कीं. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की गिनती दुनिया के बेहतरीन खुफिया एजेंसियों में होती है, बावजूद इसके हमास के हमले से पहले उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी, जिसे लेकर मोसाद की आलोचना भी की जा रही है.

हमास के हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने योआव गैलेंट ने फिलिस्तीन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास ने बड़ी गलती कर दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा प्रमुखों की एक बैठक में कहा कि 'यह एक जंग है और हम ये जंग जीतेंगे.'

वहीं, इजरायल के कैबिनेट सचिव योसी फुक्स ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि पहले गाजा युद्ध को आखिरी गाजा युद्ध बनाने की योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement