Advertisement

'हमें गाजा कब्जाना नहीं है, लेकिन...', बोले नेतन्याहू, आतंक का गढ़ बने हॉस्पिटल को इजरायली सेना ने घेरा

इजरायली पीएम ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम गाजा पर कब्जा नहीं चाहते. हम गाजा पर हुकूमत भी नहीं चाहते. बल्कि हम गाजा को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं. गाजा में हमारी सेना बेहतरीन काम कर रही है.

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

इजरायल और हमास की जंग के बीच बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा को लेकर बड़ा बयान दिया. बेंजामिन ने कहा कि हम गाजा पर दोबारा कब्जा जमाना नहीं चाहते. बल्कि हम मिडिल ईस्ट को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं. 

इजरायली पीएम ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम गाजा पर कब्जा नहीं चाहते. हम गाजा पर हुकूमत भी नहीं चाहते. बल्कि हम गाजा को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं. गाजा में हमारी सेना बेहतरीन काम कर रही है.

Advertisement

हालांकि, नेतन्याहू ने कहा कि गाजा के भीतर एक विश्वसनीय फोर्स होने की जरूरत है क्योंकि हत्यारों के कत्लेआम की जरूरत है.  

बता दें कि कुछ दिन पहले ही नेतन्याहू ने कहा था कि हमास के साथ जंग खत्म होने के बाद इजरायल अनिश्चितकाल के लिए गाजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा. इसे एक तरह से गाजा पर इजरायल के कब्जे की मंशा के तौर पर देखा गया था.

वहीं, अमेरिका कह चुका है कि इस जंग के खत्म होने के बाद अगर गाजा पर इजरायल कब्जा करेगा तो उसका विरोध किया जाएगा. ऐसे में नेतन्याहू के इस बयान से पता चलता है कि उनके तेवर नरम पड़ रहे हैं.

गाजा में हमास के ठिकानों पर जबरदस्त हमले

इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि उनकी 7वीं बख्तबंद ब्रिगेड ने उत्तरी गाजा में हमास आउटपोस्ट और ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया. इस दौरान हमास के दर्जनों हथियारों को जब्त किया गाय और 30 लड़ाकों को ढेर कर दिया गया. 

Advertisement

आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने असॉल्ट राइफल्स, मिसाइल, मोर्टार, ड्रोन, संचार उपकरण और अन्य तकनीकी इक्विप्मेंट जब्त किए. 

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिचा है. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement