Advertisement

'सांप हमेशा सांप ही रहेगा', तुर्की के राष्ट्रपति के लिए ऐसा क्यों बोले इजरायली राजदूत?

एर्दोगन ने हाल ही में इस्तांबुल में फिलिस्तीन समर्थित रैली को संबोधित करते हुए इजरायल को युद्ध अपराधी और कब्जा करने वाला बताया था. उन्होंने कहा था कि हमास कोई आतंकी संगठन नहीं है. एर्दोगन ने बिना किसी शर्त के इजरायल का समर्थन करने के लिए कुछ पश्चिमी देशों की आलोचना भी की थी.

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:11 AM IST

इजरायल और हमास की जंग को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन के बयान पर अब संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाड एर्दान भड़क गए हैं. उन्होंने एर्दोगन को सांप तक कह डाला है. गिलाड का कहना है कि सांप हमेशा सांप ही रहेगा.

उन्होंने एर्दोगन पर यहूदी विरोधी होने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह सांप हैं और हमेशा वही रहेंगे. गिलाड का यह बयान एर्दोगन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने इजरायल को युद्ध अपराधी कहा था.

Advertisement

एर्दोगन ने हाल ही में इस्तांबुल में फिलिस्तीन समर्थित रैली को संबोधित करते हुए इजरायल को युद्ध अपराधी और कब्जा करने वाला बताया था. उन्होंने एक घंटे के अपने संबोधन में कहा था कि हमास कोई आतंकी संगठन नहीं है. एर्दोगन ने बिना किसी शर्त के इजरायल का समर्थन करने के लिए कुछ पश्चिमी देशों की आलोचना भी की थी.

उन्होंने कहा था कि हम पूरी दुनिया को बताएंगे कि इजरायल युद्ध अपराधी है. हम इसकी तैयारी कर रहे हैं. हम इजरायल को युद्ध अपराधी घोषित करेंगे. इजरायल खुले तौर पर पर 22 दिनों से युद्ध अपराध में लगा हुआ है लेकिन पश्चिमी देश सीजफायर की बात ही नहीं करते. 

बता दें कि एर्दोगान द्वारा हमास का समर्थन करने और गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी की निंदा करने की वजह से इजरायल ने तुर्की से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था. 

Advertisement

इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा था कि तुर्की के गंभीर बयानों की वजह से मैंने वहां हमारे राजनयिकों को वापस आने का आदेश दिया है. 

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था.

इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गया है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इजरायली बमबारी में गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में अब तक करीब 7 हजार लोग मारे गए हैं. 

वहीं, हमास के हमलों में अब तक इजरायल के 1,400 नागरिक मारे गए हैं. इतना ही नहीं, हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement